Harshit Rana Makes Big Record Debut Match : इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर वनडे मैच में भारत की तरफ से हर्षित राणा को डेब्यू करने का मौका मिला। इस दौरान हर्षित राणा ने काफी जबरदस्त गेंदबाजी की। टीम मैनेजमेंट ने उनके ऊपर जो भरोसा जताया, उसके ऊपर वो खरा उतरे। उनका एक ओवर महंगा साबित जरूर हुआ लेकिन इसके बाद उन्होंने एक ही ओवर में दो विकेट चटका दिए। इसके साथ ही उनके नाम एक बड़ा कीर्तिमान भी दर्ज हो गया है जो इससे पहले आज तक कोई भी भारतीय गेंदबाज नहीं बना पाया था।
हर्षित राणा ने वनडे डेब्यू में पहले ही मैच में तीन विकेट चटका दिए। इसके साथ ही अब वो भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट के अपने डेब्यू में तीन या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। हर्षित राणा के अलावा यह रिकॉर्ड आज तक कोई भी भारतीय गेंदबाज अपने नाम नहीं कर पाया था।
हर्षित राणा ने डेब्यू मैच में बनाया नया रिकॉर्ड
दरअसल हर्षित राणा ने जब पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था तो वहां पर 48 रन देकर 3 विकेट लिए थे। इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ पुणे में उन्होंने अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया। उस मैच में हर्षित राणा के डेब्यू को लेकर काफी बवाल भी हुआ। दरअसल हर्षित राणा को शिवम दुबे के कनकशन सब्सीट्यूट के तौर पर मैदान में उतारा गया और उन्होंने टी20 अंतर्राष्ट्रीय में अपना डेब्यू किया। हालांकि इन सब विवाद के बीच हर्षित राणा का प्रदर्शन काफी ज्यादा अच्छा रहा। उन्होंने 3 विकेट अपने डेब्यू टी20 इंटरनेशनल मैच में चटका दिए। इसके बाद हर्षित राणा को नागपुर में वनडे डेब्यू का मौका मिला और यहां पर भी उन्होंने 3 विकेट ले लिए। इसके साथ ही हर्षित राणा क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में अपने डेब्यू मैच में 3 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।
आपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले हर्षित राणा को टीम इंडिया में लगातार मौके दिए जा रहे हैं। ताकि अगर बुमराह इंजरी की वजह से चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हों तो फिर हर्षित राणा टूर्नामेंट के लिए पूरी तरह से तैयार रहें।