#2) विराट कोहली और रोहित शर्मा के ऊपर जरूरत से निर्भरता
भारतीय टीम कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान रोहित शर्मा टीम के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। हालांकि काफी समय से टीम इन दोनों खिलाड़ियों के ऊपर निर्भर नजर आई है। अगर यह दोनों खिलाड़ी चलते हैं, तो टीम अच्छा करती है। हालांकि इन दोनों खिलाड़ियों के नहीं चलने पर टीम की पारी को लगातार लड़खड़ाते हुए देखा गया है।
इसका सबसे अच्छा उदाहरण पिछले कुछ सालों में आईसीसी इवेंट के नॉकआउट मुकाबले हैं। 2015 वर्ल्ड कप, 2017 चैंपियंस ट्रॉफी और 2019 वर्ल्ड कप, इन तीनों ही टूर्नामेंट के नॉकआउट मैच में रोहित और कोहली का बल्ला नहीं चला। इसके बाद भारतीय मध्यक्रम टीम को संभालने में नाकाम रहा है।
भारत को अगर टी20 वर्ल्ड कप में अच्छा करना है और खिताब जीतना है, तो कोहली और रोहित शर्मा के अलावा दूसरे बल्लेबाजों को जिम्मेदारी उठानी होगी।