इंग्लैंड (India) के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले किसी ने नहीं सोचा होगा कि पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम को 227 रन के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ेगा। भारतीय टीम (Indian Team) को इंग्लिश टीम ने हर क्षेत्र में मात देते हुए कोई मौका नहीं दिया। शुरुआत से लेकर अंत तक इंग्लैंड ने मुकाबले पर शिकंजा कसकर आगे बढ़ते हुए अंत में जीत अपनी झोली में डाल ली। चार मैचों की सीरीज के आगामी मैचों में अब दबाव भारतीय टीम के ऊपर ही होगा। इंग्लैंड की टीम सीरीज में आगे होकर उत्साह से भरी हुई होगी।
टॉस के बाद से इंग्लिश टीम ने टीम इंडिया पर दबाव बनाने के अलावा सकारात्मक रुख अपनाया और लगातार योजना के अनुसार ही खेलने का काम किया। इस तरह टीम की पराजय के बाद फैन्स भी काफी नाराज हैं और हर तरह की प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिल रही है। ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद भारतीय टीम की जमकर तारीफ हुई थी जो अब आलोचना में बदल गई है। टीम इंडिया को उनके घर में हराना आसान नहीं होता लेकिन इंग्लैंड के सामने यह एक मुश्किल काम साबित हुआ। इस आर्टिकल में टीम इंडिया की हार के तीन मुख्य कारणों के बारे में जिक्र किया गया है।
जो रूट का दोहरा शतक
इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में फ़्लैट विकेट का पूरा फायदा उठाते हुए धाकड़ बल्लेबाजी की। जो रूट के दोहरे शतक की वजह से टीम ने एक विशाल स्कोर खड़ा कर भारतीय टीम के लिए मुश्किल काम कर दिया। जो रूट एक छोर पर खड़े होकर अन्य बल्लेबाजों के साथ साझेदारियां करते रहे और इंग्लिश टीम पहली पारी में एक विशाल स्कोर की तरफ बढ़ने लगी। रूट का विकेट जल्दी मिलता तो मुकाबले में भारतीय टीम के अच्छे आसार बन सकते थे लेकिन गेंदबाज ऐसा करने में नाकाम रहे।
भारतीय टॉप क्रम का फ्लॉप खेल
पहली पारी में भारतीय टॉप क्रम बुरी तरह फ्लॉप रहा और इंग्लैंड के गेंदबाजों का सामना करने में नाकाम रहा। कुछ बल्लेबाज अपनी गलतियों के कारण आउट होकर पवेलियन चले गए। चार विकेट 73 रन पर गिरने के बाद लग रहा था कि इंग्लिश टीम काफी आगे निकल गई है और ऐसा ही देखने को मिला। टॉप क्रम से इस तरह के खेल की उम्मीद नहीं थी।
रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे का खराब प्रदर्शन
भारतीय टीम की तरफ से हर बल्लेबाज ने थोड़ा प्रयास किया लेकिन रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे ऐसे खिलाड़ी रहे जो दोनों पारियों में फ्लॉप रहे। इन दोनों खिलाड़ियों पर टीम का काफी दारोमदार है लेकिन दोनों पारियों ही ये खिलाड़ी उम्मीद पर खरा नहीं उतर पाए। एक-एक बेहतर पारी दोनों की तरफ से आती तो मैच में शायद परिणाम बदल सकता था।