3 reasons why India must not risk Jasprit Bumrah: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा काफी सफल रहा था। 32 विकेट चटकाने वाले बुमराह सीरीज के अंतिम टेस्ट में चोट के चलते दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं कर पाए थे। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बुमराह की फिटनेस भारतीय फैंस के लिए सबसे अहम चीज है। रिकवरी के लिए फिलहाल बुमराह को नेशनल क्रिकेट अकादमी भी जाना पड़ेगा। ऐसे में अब लगभग 40 दिन दूर चैंपियंस ट्रॉफी में उनका खेलना संदिग्ध लग रहा है। बुमराह को लेकर जल्दबाजी करना भी भारतीय टीम को महंगा पड़ सकता है। आइए एक नजर डालते हैं उन तीन कारणों पर जो बताते हैं क्यों बुमराह को लेकर जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए।
#3 बीच में अनफिट हुए तो मुश्किल में फंसेगा भारत
शुरुआत से अधिक महत्वपूर्ण अंत होता है और अगर बुमराह को मैदान पर उतारने के लिए जल्दबाजी की गई तो टूर्नामेंट समाप्त होते-होते वह वह मुश्किल में दिख सकते हैं। मोहम्मद शमी के फिट होकर वापसी करने की दशा और लिमिटेड ओवर्स में अर्शदीप सिंह के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद भारत को चाहिए कि अगर बुमराह पूरी तरह फिट नहीं है तो उन्हें टीम से बाहर ही रखा जाए।
#2 दोबारा उभरी चोट तो टेस्ट टीम का होगा नुकसान
पिछले आठ में से छह टेस्ट गंवा चुकी भारतीय टीम के लिए आने वाले दिन काफी मुश्किल भरे हो सकते हैं। वर्तमान टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा का भविष्य साफ नहीं है। बुमराह इस दौरान भारत के सबसे अच्छे टेस्ट खिलाड़ी साबित हुए हैं। अगर चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उन्हें जल्दबाजी में मैदान पर उतारा गया और टूर्नामेंट के दौरान उनकी चोट गंभीर हो गई तो भारत की टेस्ट टीम का बड़ा नुकसान हो सकता है।
#1 बैक इंजरी से जुड़ा बुमराह का पुराना इतिहास
अपने अब तक के करियर में बुमराह कई बार चोट के चलते लंबे समय के लिए मैदान से बाहर हुए हैं। फिलहाल वह जिस तरह की चोट से जूझ रहे हैं ऐसी ही चोट उन्हें 2022 में लगी थी जिसके कारण वह एशिया कप नहीं खेले थे। हालांकि, टी-20 वर्ल्ड कप में उन्हें उतारने के लिए भारत ने जल्दबाजी में उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज में मैदान में उतार दिया।
इसका नतीजा ये रहा कि उनकी चोट इतनी गंभीर हो गई कि फिर उन्हें बैक सर्जरी कराने के साथ ही लगभग एक साल के लिए मैदान से दूर होना पड़ा। बैक इंजरी अनोखे एक्शन के कारण भी बुमराह को काफी परेशान कर रही है और ऐसे में उनका काफी ख्याल रखा जाना चाहिए।