Why KL Rahul should open in BGT 2024-25 Remaining Matches: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसंबर से एडिलेड में शुरू होने जा रहा है। इस सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच पिंक बॉल से डे-नाइट फॉर्मेट में खेला जाएगा। जहां टीम इंडिया के लिए बहुत बड़ी चुनौती हो सकती है। इसके बाद बाकी बचे टेस्ट मैच भी भारत के लिए अहम होंगे।
भारतीय क्रिकेट टीम पर्थ टेस्ट की जीत के बाद आत्मविश्वास से लबरेज है, लेकिन यहां टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल को ओपनिंग से हटाने की चर्चा है। कप्तान रोहित शर्मा की वापसी पर राहुल को बल्लेबाजी ऑर्डर में नीचे किया जा सकता है। तो चलिए आपको बताते हैं वो 3 प्रमुख कारण क्यों केएल राहुल को BGT की इस पूरी सीरीज में बतौर ओपनर ही रखना चाहिए।
3.बैटिंग ऑर्डर में नीचे करने डगमगा सकता है कॉन्फिडेंस
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल पिछले कुछ वक्त से अपने वास्तविक आत्मविश्वास में नजर नहीं आ रहे थे। उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के पहले मैच के बाद प्लेइंग-11 से दूर भी किया गया। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर बतौर ओपनर बल्लेबाज उन्होंने पर्थ टेस्ट मैच में अपने प्रदर्शन से खोई हुई लय को हासिल कर लिया है। राहुल के लिए ये आत्मविश्वास लौटना जरूरी था। लेकिन अगर अब उन्हें बैटिंग ऑर्डर में नीचे किया गया तो हो सकता है कि उनके कॉन्फिडेंस को झटका लगे। ऐसे में उन्हें ओपनिंग कराना जारी रखना चाहिए।
2.विदेशी सरजमीं पर बतौर सलामी बल्लेबाज बढ़िया रिकॉर्ड
टीम इंडिया के बल्लेबाजों को जहां अक्सर ही विदेशी सरजमीं पर संघर्ष करते हुए देखा जाता है। भारत के बल्लेबाजों के लिए विदेशी मैदानों में राह आसान नहीं मानी जाती है। लेकिन केएल राहुल का भारत के बाहर टेस्ट में काफी बेहतर रिकॉर्ड है। भारत में भले ही केएल राहुल कभी-कभी अपनी लय खो बैठते हैं, लेकिन जैसे ही वो ओवरसीज टेस्ट मैचों में खेलने उतरने हैं, उन्होंने कमाल का टेंपरामेंट दिखाया है। ऐसे में उन्हें ओपनिंग से हटाकर उनके बाहर के देशों में लाल गेंद से दिख रही लय को नहीं तोड़ना चाहिए।
1.नई गेंद के खिलाफ है शानदार तकनीक
भारत के बाहर खासकर SENA देशों में कंडीशंस पूरी तरह से अलग होती है। यहां पर पिच में जबरदस्त बाउंस के साथ ही पेस देखने को मिलता है। ऐसे में इस तरह की ट्रैक पर एक बल्लेबाज के लिए नई गेंद से अच्छी तकनीक की जरूरत होती है। वो अच्छी तकनीक केएल राहुल के पास है। राहुल लाल चमचमाती नई गेंद के खिलाफ काफी कॉन्फिडेंट होते हैं और वो धैर्य के साथ खेलना जानते हैं। उनकी टेक्निक भी काफी शानदार होती है। ऐसे में नई गेंद के खिलाफ उनका रहना जरूरी है।