वर्ल्ड कप 2019: 3 कारण क्यों भारतीय टीम में अंबाती रायडू की जगह ऋषभ पंत को मौका मिलना चाहिए 

Enter caption

#1 आईपीएल 2019 में पंत का फ़ॉर्म बेहतर है

Enter caption

वर्ल्ड कप 2019 के लिए टीम इंडिया का चुनाव काफ़ी हद तक आईपीएल 2019 में खिलाड़ियों के शुरुआती प्रदर्शन पर निर्भर करता है। इस लिहाज़ से पंत रायडू से कहीं बेहतर नज़र आ रहे हैं। दिल्ली कैपिटल्स के लिए उन्होंने कई मैच जिताउ पारी खेली है। अब तक खेले गए 8 मैचों में पंत ने 35.00 की औसत और 161.18 की स्ट्राइक रेट से 245 रन बनाए हैं। पंत का ये प्रदर्शन रायडू से कहीं बेतहर नज़र आ रहा है।

अंबाती रायडू इस आईपीएल सीज़न में पिछले सीज़न के मुक़ाबले बेहद कमज़ोर नज़र आ रहे हैं। आईपीएल 2019 में वो तेज़ी से रन बनाने को लेकर काफ़ी जद्दोजहद कर रहे हैं। इसे देखते हुए धोनी ने उन्हें नंबर 4 पर बल्लेबाज़ी के लिए भेज दिया था। रायडू ने इस आईपीएल के पहले 8 मैच में 19.71 की औसत और 99.26 की स्ट्राइक रेट से 138 रन बनाए हैं। इन सभी कारणों को देखते हुए ऋषभ पंत टीम इंडिया में नंबर-4 के लिए एक बेहतर विकल्प नज़र आ रहे हैं।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Quick Links