आखिरी ओवर में न्यूजीलैंड की बेहद खराब बल्लेबाजी
पिछले मुकाबले की तरह इस मैच में भी न्यूजीलैंड की जीत लगभग तय थी। उनके 7 विकेट बचे थे और आखिरी ओवर में उन्हें जीत के लिए सिर्फ 7 ही रन चाहिए थे। ऐसे में कहा जा सकता है कि मैच पूरी तरह से उनके हक में था लेकिन उन्होंने उस ओवर में बेहद खराब बल्लेबाजी की। टिम साइफर्ट जो बेहतरीन अर्धशतक लगाकर खेल रहे थे, वो रन आउट हो गए। रॉस टेलर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे। डैरिल मिचेल भी उसी तरह आउट हो गए और आखिरी गेंद पर मिचल सैंटनर भी रन आउट हो गए। दबाव में न्यूजीलैंड की टीम पूरी तरह से बिखर गई और एक जीता हुआ मैच उनके हाथ से निकल गया।
शार्दुल ठाकुर की आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी
जब शार्दुल ठाकुर आखिरी ओवर में गेंदबाजी करने आए, तब शायद ही किसी को लगा होगा कि भारत इस मैच को टाई करा सकता है। आमतौर पर फैंस जसप्रीत बुमराह के ऊपर ज्यादा भरोसा करते हैं कि वो इस तरह की परिस्थितियों में बेहतरीन गेंदबाजी करते हैं लेकिन शार्दुल ठाकुर ने निराश नहीं किया। एक चौका लगने के बावजूद उन्होंने अपना सयंम नहीं खोया और बेहतरीन ढंग से गेंदबाजी करते रहे। इसका नतीजा ये रहा कि न्यूजीलैंड जरुरी लक्ष्य को हासिल नहीं कर सका और मैच उनके हाथ से निकल गया।