आखिर के ओवरों में भारत की बेहतरीन गेंदबाजी
मेजबान न्यूजीलैंड एक समय 12.3 ओवर में 4 विकेट पर 116 रन बनाकर काफी मजबूत स्थिति में था। टिम साइफर्ट 50 रन बनाकर खेल रहे थे और दूसरे छोर पर रॉस टेलर पर भी बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे थे। लेकिन यहां से भारतीय गेंदबाजों ने शानदार वापसी की। पहले नवदीप सैनी ने साइफर्ट को आउट किया और उसके बाद विकेटों की झड़ी लग गई। इसके बाद शार्दुल ठाकुर और जसप्रीत बुमराह ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए भारत की मैच में वापसी करा दी।
न्यूजीलैंड की खराब बल्लेबाजी
164 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने सिर्फ 17 रन तक अपने 3 अहम विकेट गंवा दिए। हालांकि इसके बाद टिम साइफर्ट और रॉस टेलर ने पारी को संभाला और चौथे विकेट के लिए 99 रनों की शानदार साझेदारी की। जब लग रहा था कि ये मैच आसानी से कीवी टीम की तरफ जाता दिख रहा है, तभी पिछले दो मैचों की तरह आखिर में आकर उनकी टीम बिखर गई। न्यूजीलैंड ने सिर्फ 25 रन के अंतराल में 5 विकेट गंवा दिए और मैच उनके हाथ से निकल गया।