भारतीय टीम ने दिल्ली में हुए पहले टी20 में मिली करारी शिकस्त के बाद राजकोट टी20 में जीत दर्ज करते हुए जबरदस्त वापसी की। इस समय तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर हैं और एक मैच श्रेष हैं। भारत की जीत में सबसे अहम योगदान टीम के कप्तान रोहित शर्मा का रहा, जिन्होंने तूफानी पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई।
बांग्लादेश की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 153-6 का स्कोर ही बना पाई, जिसे भारतीय टीम ने 2 विकेट खोकर 16वें ओवर में ही हासिल कर लिया। रोहित शर्मा को उनकी बेहतरीन पारी के लिए मैन ऑफ द मैच भी चुना गया।
आइए नजर डालते हैं भारत को मिली बेहतरीन जीत के मुख्य कारणों पर:
#युजवेंद्र चहल और वॉशिंगटन सुंदर की किफायती गेंदबाजी
बांग्लादेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बेहतरीन शुरुआत की और एक समय ऐसा लग रहा था कि वो विशाल स्कोर खड़ा करते हुए भारतीय टीम के ऊपर दबाव डालेंगे। हालांकि युजवेंद्र चहल और वॉशिंगटन सुंदर ने भारतीय टीम को मैच में अच्छी वापसी कराई।
सुंदर ने जहां 4 ओवरों में सिर्फ 25 रन ही दिए और मोहम्मद नईम का महत्वपूर्ण विकेट लिया। दूसरी तरफ चहल ने 4 ओवरों में 28 रन देते हुए 2 सेट बल्लेबाजों को आउट किया। इन दोनों ने बीच के ओवरों में बांग्लादेश को खुलकर खेलने नहीं दिया और इसी वजह से वो सिर्फ 153 रन ही बना पाए।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
#रोहित शर्मा और शिखर धवन की पहले विकेट के लिए हुई साझेदारी
154 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत की जरूरत थी। टीम के कप्तान रोहित शर्मा और शिखर धवन ने वैसा ही कुछ करके दिखाया। दोनों ने पहले विकेट के लिए 10.5 ओवरों में 118 रनों की साझेदारी की और बांग्लादेश को मैच से बाहर किया।
रोहित शर्मा ने 85 रनों की पारी खेली, तो उन्हें शिखर धवन का अच्छा साथ मिला। धवन ने 31 रन बनाए और इन दोनों ने मिलकर टीम के ऊपर दबाव बिल्कुल नहीं आने दिया।
#रोहित शर्मा की तूफानी पारी
दिल्ली टी20 में बल्ले से फ्लॉप होने वाले रोहित शर्मा से इस मैच में काफी उम्मीद थी। रोहित ने भी अपने 100वें टी20 में बिल्कुल भी निराश नहीं किया और शानदार बल्लेबाजी करते हुए सभी का अच्छा मनोरंजन किया। रोहित ने सभी गेंदबाजों के खिलाफ खुलकर खेलते हुए आक्रमकता दिखाई और अपने ऊपर दबाव नहीं आने दिया।
रोहित ने इस मैच में 43 गेंदों में 6 चौके और 6 छ्क्कों की मदद से 85 रनों की बेहतरीन पारी खेली। अपनी पारी के दौरान रोहित ने मोसाद्देक होसैन के ओवर की लगातार तीन गेंदों पर तीन छक्के भी लगाए थे। रोहित को उनकी बेहतरीन पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।