भारत ने मुंबई में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में वेस्टंडीज को 67 रनों से हरा दिया। भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए 3 विकेट पर 240 रनों का विशाल स्कोर बनाया। रोहित शर्मा ने 34 गेंद पर 71, के एल राहुल ने 56 गेंद पर 91 और कप्तान विराट कोहली ने सिर्फ 29 गेंद पर नाबाद 70 रनों की पारी खेली। इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम सिर्फ 173/8 का स्कोर ही बना सकी। इसके साथ ही भारतीय टीम 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली।
आइए जानते हैं भारतीय टीम की इस जीत के 3 प्रमुख कारण क्या रहे:
1.सलामी बल्लेबाजों द्वारा जबरदस्त शुरुआत
भारत ने इस मैच में जबरदस्त शुरुआत की। अक्सर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम की कमजोरी रहती थी कि वो कोई टार्गेट नहीं सेट कर पाती थी कि किस पेस से खेलना है। लेकिन इस मुकाबले में शुरुआत से ही रोहित शर्मा और के एल राहुल की जोड़ी आक्रामक मूड में दिखी। 8 ओवर में ही भारत ने 100 रन बना दिए और दोनों बल्लेबाजों ने महज 11.4 ओवर में ही 135 रनों की जबरदस्त साझेदारी की। इसी का नतीजा था कि भारतीय टीम इतना बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब रही और आखिर में जीत हासिल की।