भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच सिडनी में खेला गया तीसरा टेस्ट मैच ऐतिहासिक तरीके से ड्रॉ रहा। भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने एक सेशन और पूरे दिन बैटिंग करके कंगारू टीम को जीतने का मौका नहीं दिया। कह सकते हैं कि ऑस्ट्रेलियाई टीम को ये ड्रॉ काफी चुभ रही है, वहीं भारतीय टीम का कॉन्फिडेंस इस ड्रॉ के बावजूद काफी बढ़ गया है।
भारत की तरफ से कई खिलाड़ी चोटिल थे, इसके बावजूद टीम ने ड्रॉ करने में सफलता हासिल की। हनुमा विहारी, ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा जैसे प्लेयर इंजरी का शिकार हो गए। हालांकि भारतीय टीम ने किसी तरह मैच को ड्रॉ कराया और ऑस्ट्रेलिया को सीरीज में बढ़त लेने का मौका नहीं दिया।
सिडनी टेस्ट मैच के बाद अब सबकी निगाहें पूरी तरह से ब्रिस्बेन में होने वाले चौथे टेस्ट मैच पर हैं। जो भी टीम ये मुकाबला जीतेगी सीरीज वही जीतेगी। यही वजह है कि ये मैच अब सबसे अहम हो गया है। भारतीय टीम की अगर बात करें तो वो इस मुकाबले को जीत सकते हैं। हालांकि पिछले 32 साल से ऑस्ट्रेलिया की टीम यहां पर हारी नहीं है लेकिन भारतीय टीम इस बार इस मेजबान टीम के वर्चस्व को खत्म कर सकती है और इसके कई कारण हैं।
हम आपको उन 3 कारणों के बारे में बताते हैं जिससे भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन टेस्ट मैच में जीत हासिल कर सकती है।
ये भी पढ़ें: 3 बड़े बदलाव जो चौथे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में हो सकते हैं
3 कारण क्यों भारतीय टीम ब्रिस्बेन में चौथा टेस्ट मैच जीत सकती है
1.सिडनी टेस्ट मैच ड्रॉ कराने के बाद टीम का आत्मविश्वास बढ़ना
भारत एक समय तीसरे टेस्ट मैच में हार की कगार पर था लेकिन खेल के आखिरी दिन जबरदस्त बैटिंग करते हुए मुकाबले को ड्रॉ करा लिया। सबसे पहले चेतेश्वर पुजारा और ऋषभ पंत ने जबरदस्त बैटिंग की और उसके बाद अश्विन और हनुमा विहारी क्रीज पर जम गए।
हनुमा विहारी रन भी नहीं दौड़ पा रहे थे और चोटिल थे इसके बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी। दोनों बल्लेबाजों ने करीब 300 गेंदें खेलकर मैच ड्रॉ करा लिया। स्लेजिंग, बाउंसर्स और बार-बार बॉडी पर गेंद लगने के बावजूद ये दोनों खिलाड़ी डटे रहे। कह सकते हैं कि इस तरह का कैरेक्टर दिखाने के बाद टीम का आत्मविश्वास काफी बढ़ गया होगा जो आखिरी मुकाबले में काफी काम आ सकता है।
2.सिडनी टेस्ट मैच ना जीत पाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के कॉन्फिडेंस में कमी
ऑस्ट्रेलिया का गेंदबाजी अटैक इस वक्त दुनिया में सबसे बेहतरीन है। इसके बावजूद वो अपने ही होम ग्राउंड में भारतीय टीम को पूरे दिन गेंदबाजी करने के बावजूद भी ऑल आउट नहीं कर पाए। ऊपर से जिस तरह से ऋषभ पंत ने इस अटैक के खिलाफ ताबड़तोड़ बैटिंग की उससे पूरी टीम का आत्मविश्वास काफी गिर गया होगा।
ऑस्ट्रेलिया ने हर तरह से कोशिश की लेकिन इसके बावजूद वो नहीं जीत पाए। उनके आत्मविश्वास की कमी का फायदा चौथे टेस्ट मैच में भारतीय टीम को मिल सकता है।
3.ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की थकान का फायदा भारत को मिल सकता है
ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी टेस्ट मैच में लगभग डेढ़ दिन लगातार गेंदबाजी की। सभी गेंदबाजों ने अपनी तरफ से पूरी ताकत लगाकर गेंदबाजी की और पूरे दिन फील्डिंग भी करते रहे। ऐसे में ये गेंदबाज काफी थक भी गए होंगे। चुंकि चौथा टेस्ट मुकाबला 15 जनवरी से ही शुरु होना है, ऐसे में कंगारू गेंदबाजों के पास अपने आपको रिफ्रेंश करने का मौका ही नहीं है।
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की इस थकान का फायदा भारतीय टीम को मिल सकता है और वो एक बड़ा स्कोर बनाकर मैच अपने पक्ष में कर सकते हैं।