भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच सिडनी टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ। खेल के आखिरी दिन भारतीय बल्लेबाजों ने जबरदस्त बैटिंग की और पूरा दिन खेलते रहे। यही वजह रही कि ऑस्ट्रेलियाई टीम को ड्रॉ से संतोष करना पड़ा।
भारतीय टीम की तरफ से चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत, हनुमा विहारी और रविचंद्रन अश्विन का इस मैच को बचाने में काफी बड़ा योगदान रहा। जब पुजारा और पंत बैटिंग कर रहे थे तो ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम इस मुकाबले को जीत भी सकती है। हालांकि इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने और हनुमा विहारी की इंजरी से ये संभावना खत्म हो गई।
ये भी पढ़ें: सिडनी टेस्ट मैच में नस्लीय टिप्प्णी के बाद गौतम गंभीर ने स्टेडियम में एल्कोहल बैन करने की मांग की
भारत ने इस टेस्ट मैच में जबरदस्त प्रदर्शन किया है लेकिन इसके बावजूद ब्रिस्बेन में होने वाले चौथे टेस्ट मैच के लिए टीम में कई बड़े बदलाव हो सकते हैं। हम आपको बताते हैं कि कौन-कौन से बदलाव भारतीय टीम ब्रिस्बेन टेस्ट मैच में कर सकती है।
3 बड़े बदलाव जो चौथे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में हो सकते हैं
1.हनुमा विहारी की जगह मयंक अग्रवाल
ब्रिस्बेन में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच में मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज हनुमा विहारी को बाहर किया जा सकता है। उनका बल्ला इस सीरीज में पूरी तरह से खामोश रहा है और सिडनी टेस्ट मैच में बैटिंग करते समय दूसरी पारी में वो चोटिल भी हो गए थे। उनकी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था और इसी वजह से वो दौड़कर रन भी नहीं ले रहे थे। हनुमा विहारी की फॉर्म और फिटनेस को देखते हुए उनका ड्रॉप होना तय है।
ब्रिस्बेन टेस्ट मैच में हनुमा विहारी की जगह मयंक अग्रवाल को शामिल किया जा सकता है। ऐसी स्थिति में शुभमन गिल और मयंक अग्रवाल की जोड़ी ओपन करेगी और रोहित शर्मा मिडिल ऑर्डर में खेल सकते हैं। इससे भारतीय टीम का मध्यक्रम और मजबूत हो जाएगा।
ये भी पढ़ें: दिनेश कार्तिक और कुलदीप यादव केकेआर टीम से किए जा सकते हैं रिलीज - रिपोर्ट