भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने सिडनी टेस्ट मैच में भारतीय खिलाड़ियों के खिलाफ हुई नस्लीय टिप्पणी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। इस घटना के बाद गौतम गंभीर ने एक बड़ी चीज के बैन की मांग की है। उनके मुताबित स्टेडियम में एल्कोहल को बैन कर दिया जाना चाहिए।
इंडिया टुडे से खास बातचीत के दौरान गौतम गंभीर ने कहा कि जो लोग भी ऐसी हरकतें करें उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा,
क्रिकेट सेलिब्रेशन के लिए हो रहा है और ऐसे में ऐसी चीजें काफी दुर्भाग्यपूर्ण हैं। इसके अलावा मेरे हिसाब से क्रिकेट स्टेडियम में एल्कोहल पर पाबंदी होनी चाहिए। इससे फैंस काफी अलग तरह का व्यवहार करने लगते हैं। इसके अलावा मैं चाहुंगा कि ऐसा करने वालों को कड़ी से कड़ी सजा भी मिले। इन लोगों को सख्त सजा देकर दूसरों के सामने उदाहरण पेश करना चाहिए ताकि भविष्य में फिर कोई ऐसी गलती ना करे।
ये भी पढ़ें: दिनेश कार्तिक और कुलदीप यादव केकेआर टीम से किए जा सकते हैं रिलीज - रिपोर्ट
सिर्फ कुछ लोगों की वजह से पूरा ऑस्ट्रेलियाई क्राउड बदनाम होता है - गौतम गंभीर
गौतम गंभीर ने आगे ये भी कहा इस तरह की घटनाओं से सीरीज के ऊपर से सबका ध्यान हट जाता है और मजा किरकिरा हो जाता है। इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि सिर्फ कुछ लोगों की वजह से हर ऑस्ट्रेलियाई बदनाम हो जाता है। गंभीर ने कहा,
मेरे हिसाब से इस घटना ने एक बेहतरीन सीरीज का ध्यान दूसरी तरफ बंटा दिया है। एक और दो बुरी घटनाएं पूरे ऑस्ट्रेलियाई क्राउड की इमेज खराब कर देती हैं। जिस तरह से कोरोना की वजह से हालात पैदा हुए थे उसे देखकर सबको यही लगा होगा कि पूरी दुनिया का क्राउड एक दूसरे का और प्लेयर्स का साथ देगा।
ये भी पढ़ें: कराची का होने की वजह से मेरे साथ भेदभाव किया गया, पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज का आरोप