3 Reasons Why India Could Win Champions Trophy Title : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज होने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। इस बार 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी खेला जाएगा और भारतीय टीम 20 फरवरी से अपने अभियान का आगाज करेगी। टीम इंडिया हाईब्रिड मॉडल के तहत अपने मुकाबले दुबई में खेलेगी।
भारत ने आखिरी बार 2013 में एम एस धोनी की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया था। इसके बाद टीम 2017 के फाइनल में भी पहुंची थी लेकिन तब पाकिस्तान से उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि इस बार टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी जीतने की प्रबल दावेदार है। हम आपको वो तीन कारण बताते हैं कि क्यों भारतीय टीम इस बार चैंपियंस ट्रॉफी का टाइटल अपने नाम कर सकती है।
3.वनडे के लिए बेहतरीन टीम
भारतीय टीम को भले ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा लेकिन वनडे के लिए भारत के पास जबरदस्त टीम है। भारत ने 2023 के वर्ल्ड कप में फाइनल में जगह बनाई थी और इस बार भी टीम वही कारनामा कर सकती है। वनडे के लिए भारत के पास परफेक्ट कॉम्बिनेशन है और टीम इंडिया इसी वजह से बाकी टीमों के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकती है।
2.जबरदस्त गेंदबाजी लाइन अप
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जो भारतीय टीम चुनी जानी है, उसमें कई सारे बेहतरीन तेज गेंदबाज शामिल किए जा सकते हैं। जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा हथियार होंगे। उनके अलावा मोहम्मद शमी भी चैंपियंस ट्रॉफी तक वापसी कर सकते हैं। वो इसके लिए पूरी तरह से तैयारी कर रहे हैं। एक बार जब शमी आ जाएंगे तो फिर भारत की गेंदबाजी काफी ज्यादा मजबूत हो जाएगी। इसके अलावा भारत के पास मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह जैसे तेज गेंदबाज भी हैं। स्पिन डिपार्टमेंट में कुलदीप यादव और अक्षर पटेल अहम भूमिका अदा कर सकते हैं।
1.रोहित शर्मा और विराट कोहली का अनुभव
रोहित शर्मा और विराट कोहली भले ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बुरी तरह फ्लॉप रहे हों लेकिन वनडे में ये खिलाड़ी कमाल कर सकते हैं। इनके पास वनडे का काफी अनुभव है और इस फॉर्मेट में इन्हें थोड़ा समय लेकर भी खेलने का मौका मिलेगा। यह दोनों खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में मिली हार के बाद अपने आपको प्रूव भी करना चाहेंगे। ऐसे में काफी दमदार प्रदर्शन कर सकते हैं।