3 Indian players part of Champions Trophy 2013 Will Play in 2025 also : लंबे समय के बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज होने वाला है। पिछली बार 2017 में यह टूर्नामेंट आखिरी बार खेला गया था। उस संस्करण में पाकिस्तान ने जीत हासिल की थी। जबकि टीम इंडिया ने 2013 में आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया था। अब 12 साल बाद भारतीय टीम एक बार फिर खिताब अपने नाम करना चाहेगी। भारत के लिए साल 2013 में जिन-जिन खिलाड़ियों ने चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लिया था, उनमें से कई खिलाड़ी संन्यास ले चुके हैं। हालांकि कुछ प्लेयर ऐसे भी हैं जो अभी भी खेल रहे हैं और इस बार भी चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा होंगे।
हम आपको ऐसे ही तीन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जो 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा थे और इस बार भी खेलते हुए नजर आएंगे।
ये 3 खिलाड़ी इस बार भी चैंपियंस ट्रॉफी का होंगे हिस्सा
3.रवींद्र जडेजा
भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी टीम का हिस्सा थे और टीम इंडिया को चैंपियन बनाने में उनका योगदान काफी अहम रहा था। अब एक बार फिर से रवींद्र जडेजा इस बार की चैंपियंस ट्रॉफी में भी खेलते हुए नजर आ सकते हैं। हालांकि अभी तक जडेजा की जगह कंफर्म नहीं हैं लेकिन उनकी क्षमता को देखते हुए उन्हें खिलाया जा सकता है।
2.विराट कोहली
टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी टीम का हिस्सा थे। उन्होंने उस दौरान 5 मैचों में 176 रन बनाए थे और टीम की जीत में अहम योगदान दिया था। विराट कोहली एक बार फिर चैंपियंस ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आएंगे। उनका हालिया फॉर्म उतना अच्छा नहीं रहा है लेकिन इसके बावजूद कोहली से हर एक टूर्नामेंट में काफी ज्यादा उम्मीद रहती है। टीम इंडिया को चैंपियन बनने के लिए उनका बल्ला बोलना जरूरी है।
1.रोहित शर्मा
भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी 2013 में ओपनिंग करते हुए काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। कप्तान एम एस धोनी ने उनसे ओपन करवाने का फैसला किया था और उन्होंने शिखर धवन के साथ मिलकर कई बेहतरीन साझेदारियां की थीं। रोहित शर्मा ने पांच मैच खेले थे जिसमें 177 रन बनाए थे। इस बार भी उनसे काफी ज्यादा उम्मीद रहेगी।