Indian Team Update For Champions Trophy 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। इसी वजह से टीम इंडिया को लेकर कयास लगाए जाने लगे हैं कि किन-किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। अभी तक बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर सबकी निगाहें थीं लेकिन इस सीरीज में भारतीय टीम को मिली करारी हार के बाद अब सारा फोकस चैंपियंस ट्रॉफी पर आ गया है। कई सारे सवाल भारतीय स्क्वाड को लेकर हैं और कई तरह की खबरें भी सामने आ रही हैं।
भारतीय टीम ने इस साल ज्यादा वनडे नहीं खेले हैं और चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले टीम को मात्र तीन वनडे मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेलना है। ऐसे में ज्यादा मौका भारतीय खिलाड़ियों को मिलेगा नहीं। वहीं खबर यह भी है कि इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में केवल उन्हीं खिलाड़ियों को खिलाया जाएगा जिनका सेलेक्शन चैंपियंस ट्रॉफी के लिए होना है। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि किन-किन प्लेयर्स का चयन होता है।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड को लेकर बड़ा अपडेट
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक रोहित शर्मा के लिए चैंपियंस ट्रॉफी खुद को साबित करने का आखिरी मौका होगा। जबकि शुभमन गिल को उप कप्तानी से हटाकर जसप्रीत बुमराह को उप कप्तान बनाया जाएगा। यशस्वी जायसवाल को टीम में जगह मिलेगी और मोहम्मद शमी को लेकर अभी भी संशय की स्थिति बरकरार है। अर्शदीप सिंह का चयन जरूर हो सकता है। इसके अलावा विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत और केएल राहुल का चयन हो सकता है। जिसका मतलब यह हुआ कि संजू सैमसन का पत्ता कट सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले नितीश रेड्डी को स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है। इसके अलावा श्रेयस अय्यर और हार्दिक पांड्या जैसे प्लेयर्स को भी टीम में जगह दी जाएगी।
आपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 कप्तान के तौर पर ना केवल रोहित शर्मा बल्कि दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के लिए भी एक बड़ा इम्तिहान होगी। भारत को 12 जनवरी तक अपना प्रोविजनल स्क्वाड चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऐलान करना है। इसके बाद अगले एक महीने तक इस स्क्वाड में बदलाव किया जा सकता है। कुल मिलाकर इंग्लैंड सीरीज के बाद ही फाइनल स्क्वाड आ पाएगा।