टीम इंडिया को करारा झटका, जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से हो सकते हैं बाहर; चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर भी सस्पेंस बरकरार

Neeraj
India v Netherlands - ICC Men
India v Netherlands - ICC Men's Cricket World Cup India 2023 - Source: Getty

Jasprit Bumrah to take rest from series against England: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज गंवाने वाली भारतीय टीम को एक और बड़ा झटका लग सकता है। ऑस्ट्रेलिया में खेले गए अंतिम टेस्ट मैच में चोट के कारण दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं करने वाले जसप्रीत बुमराह पर अब चैंपियंस ट्रॉफी से भी बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। भारत को इस महीने के अंत में इंग्लैंड के खिलाफ लिमिटेड ओवर की सीरीज होस्ट करनी है। इसके बाद भारत सीधे चैंपियंस ट्रॉफी खेलेगा। ऐसे में बुमराह की फिटनेस टीम प्रबंधन के लिए फिलहाल बड़ी चिंता का विषय है।

Ad

सिडनी में खेले गए अंतिम टेस्ट के दौरान बुमराह को पीठ में समस्या हुई थी और वह मैच के बीच से ही स्कैन करने के लिए अस्पताल चले गए थे। बुमराह ने मैच की दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं की थी जिससे यह साफ पता चला था कि उनकी समस्या गंभीर है। बुमराह के स्कैन की रिपोर्ट में क्या आया है इस बात की जानकारी सार्वजनिक नहीं हुई है, लेकिन एक बात तो तय है कि बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ होने जा रही लिमिटेड ओवर की सीरीज नहीं खेलने वाले हैं। बुमराह को अगले महीने होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पूरी तरह फिट होने का समय दिया जा रहा है।

इंग्लैंड के खिलाफ जसप्रीत बुमराह को मिलेगा आराम

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ होने जा रही लिमिटेड ओवर की सीरीज के अधिकतर मैचों में हिस्सा नहीं लेंगे। बोर्ड चाहती है कि बुमराह सीधे चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम का हिस्सा बने। हालांकि, बुमराह का चैंपियंस ट्रॉफी खेलना उनके चोट की गंभीरता पर पूरी तरह निर्भर करता है। अगर बुमराह की चोट ग्रेड वन की होगी तो वह दो से तीन सप्ताह में वापस मैदान पर लौट आएंगे, लेकिन अगर उनकी चोट ग्रेड 2 की हुई तो उन्हें पूरी तरह फिट होने में छह सप्ताह भी लग सकते हैं।

सबसे गंभीर ग्रेड 3 की चोट में पूरी तरह से वापसी करने में तीन से चार महीने तक लग जाते हैं। अब ऐसे में भारतीय टीम उम्मीद कर रही होगी कि बुमराह की चोट अधिक गंभीर न हो और वह चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उपलब्ध रहें।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications