जसप्रीत बुमराह कहीं चैंपियंस ट्रॉफी से भी ना हो जाएं बाहर, सिडनी टेस्ट के आखिरी दिन नहीं की गेंदबाजी; चोट ने बढ़ाई टीम इंडिया की टेंशन

Neeraj
Australia v India - Men
Australia v India - Men's 5th Test Match: Day 3 - Source: Getty

Jasprit Bumrah injured before Champions Trophy: सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे पांचवें टेस्ट मैच के दूसरे दिन ही भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा था। जसप्रीत बुमराह दूसरे दिन चोट के कारण दिन के दूसरे सेशन में ही मैदान से बाहर चले गए थे। बुमराह दूसरे सेशन में केवल एक ही ओवर की गेंदबाजी कर पाए थे। फिर उन्हें स्टेडियम से बाहर हॉस्पिटल में स्कैन के लिए लेकर जाया गया था। यह भारतीय फैंस के लिए बड़ा झटका था क्योंकि बुमराह के बिना भारत की गेंदबाजी काफी कमजोर दिखाई देती है।

बुमराह दूसरी पारी में गेंदबाजी के लिए मैदान में नहीं आए तो भारतीय टीम की चिंता और भी बढ़ गई। दरअसल बुमराह को पीठ में समस्या है और इसी वजह से वह गेंदबाजी करने के लिए पूरी तरह से फिट नहीं हैं। बुमराह इससे पहले स्ट्रेस फ्रैक्चर का शिकार हो चुके हैं तो ऐसे में उनको लेकर टीम मैनेजमेंट काफी सावधानी बरत रहा है। बुमराह ने सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन की शुरुआत से पहले गेंदबाजी करने की कोशिश तो की थी, लेकिन इसमें सफल नहीं हो पाए। वॉर्मअप के दौरान बुमराह ने बहुत छोटा सा रनअप लेकर गेंदबाजी करने का प्रयास किया, लेकिन वह इसमें सफल नहीं हुए। इसके बाद ही उन्होंने दूसरी पारी में मैदान पर नहीं उतरने का निर्णय लिया।

चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होंगे जसप्रीत बुमराह?

अब उनकी यह चोट अगले महीने होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत की चिंता को और बढ़ाएगा। बुमराह की चोट को लेकर बीसीसीआई ने अब तक कोई ऑफिशियल अपडेट नहीं दिया है, लेकिन दूसरा दिन समाप्त होने के बाद प्रसिद्ध कृष्णा ने बताया था कि बुमराह की पीठ में जकड़न है। उनके स्कैन की रिपोर्ट में क्या सामने आया है इसको लेकर भी कोई जानकारी नहीं दी गई है।

उनका सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं करना संभवतः उनकी चोट को और गंभीर होने से बचाने के लिए लिया गया फैसला हो सकता है। हालांकि, अभी चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने में अच्छा समय बचा हुआ है, लेकिन इससे पहले ये देखना जरूरी होगा कि बुमराह की चोट है किस प्रकार की। इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज से तो उनका बाहर होना निश्चित है।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications