'जसप्रीत बुमराह के बिना...',सिडनी टेस्ट मैच में भारतीय टीम पर मंडराया बड़ा संकट; पूर्व ओपनर ने दिया बड़ा बयान

BORDER GAVASKAR TROPHY TEST: JAN 04 fifth NRMA Insurance Test - Source: Getty
BORDER GAVASKAR TROPHY TEST: JAN 04 fifth NRMA Insurance Test - Source: Getty

Sunil Gavaskar Reacts on Jasprit Bumrah Injury : भारतीय टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की इंजरी को लेकर पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि अगर बुमराह फिट होकर इस मैच में वापसी नहीं करते हैं और चौथी पारी में गेंदबाजी नहीं करते हैं तो फिर टीम इंडिया के लिए यह टेस्ट मुकाबला जीतना काफी मुश्किल होगा। सुनील गावस्कर के मुताबिक टीम इंडिया को जसप्रीत बुमराह की जरूरत होगी।

Ad

सिडनी टेस्ट मैच के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम को उस वक्त बड़ा झटका लगा जब दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इंजरी का शिकार हो गए। जसप्रीत बुमराह ही एकमात्र भारतीय गेंदबाज थे जो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर काफी सफल रहे हैं। ऐसे में उनका चोटिल होना टीम इंडिया के लिए काफी बड़ा झटका है। दूसरे दिन के दूसरे सेशन में केवल एक ओवर की गेंदबाजी के बाद बुमराह मैदान से बाहर चले गए। इसके बाद वह सपोर्ट स्टाफ के साथ स्टेडियम से बाहर जाते हुए दिखाई दिए। बाद में यह खबर आई कि उन्हें बैक स्पैजम है।

Ad

जसप्रीत बुमराह को लेकर सुनील गावस्कर की बड़ी प्रतिक्रिया

वहीं जसप्रीत बुमराह की इंजरी के बाद पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया को बड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि बुमराह के बिना सिडनी टेस्ट मैच को जीतना काफी मुश्किल होगा। इंडिया टुडे के साथ खास इंटरव्यू के दौरान सुनील गावस्कर ने जसप्रीत बुमराह को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

मैं यह नहीं कह रहा कि भारत का जीतना असंभव है, क्योंकि क्रिकेट में काफी फनी चीजें होती रहती हैं। प्रसिद्ध कृष्णा का पहला स्पेल अच्छा नहीं रहा था लेकिन इसके बावजूद उन्होंने बेहतरीन वापसी की और स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी का विकेट चटका दिया। अगर उन्होंने उसी तरह से गेंदबाजी की जैसी करते हैं तो फिर वो प्रभावशाली हो सकते हैं लेकिन शुरुआती विकेट्स के लिए आपको जसप्रीत बुमराह की जरूरत होती है। जिस तरह का प्रभाव जसप्रीत बुमराह डालते हैं, वैसा प्रभाव शायद मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ना डाल पाएं।

आपको बता दें कि बुमराह की इंजरी को लेकर एक और बड़ा अपडेट आया कि वो दूसरी इनिंग में बल्लेबाजी तो करेंगे लेकिन गेंदबाजी करने को लेकर फैसला अभी तक नहीं लिया गया है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications