इंग्लैंड (England) के खिलाफ पहले टी20 मैच में कुछ भी भारत के पक्ष में नहीं गया। भारतीय टीम (Indian team) की 8 विकेट से करारी हार के बारे में किसी ने नहीं सोचा होगा। टीम इंडिया के इस प्रदर्शन से फैन्स भी काफी निराश हुए होंगे और इंग्लैंड की टीम ने एक बेहतरीन शुरुआत टी20 सीरीज में की है। शुरू से ही इंग्लैंड की टीम भारतीय टीम पर हावी रही और उन्हें मैच में पकड़ बनाने का कोई मौका नहीं दिया। मुकाबला शुरू होने से पहले कयास यही लगाए जा रहे थे कि टीम इंडिया मुकाबले में जीत दर्ज कर लेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ और सभी अटकलें गलत साबित हुईं।
भारतीय टीम के खिलाफ इंग्लैंड की टीम ने रणनीति का निष्पादन मैदान पर बेहतर तरीके से किया और यह नजर भी आया। टेस्ट सीरीज में हार का बाद इंग्लैंड ने सबसे छोटे प्रारूप में खुद के बेहतर होने का सबूत देते हुए भारतीय टीम के खिलाफ धाकड़ खेल का प्रदर्शन करते हुए हर क्षेत्र में शानदार खेल का प्रदर्शन किया और जीत भी दर्ज कर ली। इस हार से आने वाले मैचों में भारतीय टीम के ऊपर पूरी तरह से दबाव भी रहेगा। टीम इंडिया की हार के लिए कुछ कारण जिम्मेदार हैं जिनके बारे में यहाँ बताया गया है।
रोहित शर्मा को बाहर करना
रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे थे और फॉर्म में थे। एक इन फॉर्म बल्लेबाज को आराम देते हुए शिखर धवन या केएल राहुल को टीम में शामिल करना भारत के लिए नुकसान वाला निर्णय रहा। रोहित शर्मा के होने से टीम इंडिया की बल्लेबाजी में ज्यादा मजबूती आती और भारतीय टीम का स्कोर भी आगे जा पाता। इस मैच में रोहित को खिलाकर मैच जीतने के बाद अगले मुकाबले में उन्हें रेस्ट देने की योजना बनाई जा सकती थी।
विराट कोहली का फ्लॉप प्रदर्शन
टेस्ट सीरीज की तरह टी20 क्रिकेट में भी विराट कोहली का फ्लॉप प्रदर्शन जारी है। रोहित शर्मा को आराम देने के बाद विराट कोहली के कंधों पर बल्लेबाजी की जिम्मेदारी थी लेकिन वह बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए और टीम के ऊपर पूरा दबाव आ गया। कोहली के बल्ले से मुश्किल स्थिति में रन निकलने जरूरी थे।
जोफ्रा आर्चर की घातक गेंदबाजी
जोफ्रा आर्चर ने इंग्लैंड के लिए बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए भारतीय बल्लेबाजों को परेशान किया और 3 मुख्य बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। जोफ्रा आर्चर ने अपने 4 ओवर के स्पैल में 1 मेडन ओवर रखा और 23 रन खर्च कर 3 विकेट हासिल किये। आर्चर की गेंदबाजी ने मैच में काफी बड़ा प्रभाव छोड़ा।