3 कारणों से भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 में करारी हार मिली

India v England - 3rd T20 International
India v England - 3rd T20 International

भारतीय टीम (Indian Team) का प्रदर्शन एक बार फिर से खराब रहा और इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 में टीम इंडिया को पराजय का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम के लिए कुछ खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए मैच में जान डालने का प्रयास किया लेकिन लगभग खिलाड़ी फ्लॉप ही रहे। इंग्लैंड के खिलाफ आठ विकेट से हार के साथ ही अब और ज्यादा दबाव बढ़ गया है और अगला मैच नॉक आउट होगा। करो या मरो वाली स्थिति में टीम इंडिया अब इस सीरीज में आ गई है।

मैच शुरू होने से पहले कयास लगाए जा रहे थे कि भारतीय टीम मैच में जीत हासिल करते हुए सीरीज में बढ़त प्राप्त करेगी लेकिन इसका उलट हुआ और टीम इंडिया को बड़ी पराजय का सामना करने के साथ ही पिछड़ना भी पड़ा है। इंग्लैंड की टीम ने हर विभाग में बेहतरी दर्शाते हुए टीम इंडिया को कोई मौका नहीं दिया और आसानी से मुकाबले में जीत हासिल की। इस आर्टिकल में भारतीय टीम की हार के कारणों पर चर्चा की गई है।

भारतीय ऊपरी क्रम फ्लॉप

India v England - 3rd T20 International
India v England - 3rd T20 International

भारतीय टीम ने जब बल्लेबाजी शुरू की तभी दबाव भी बनता चला गया। केएल राहुल के अलावा रोहित शर्मा और इशान किशन का खेल खराब और फ्लॉप रहा। तीनों के आउट होने से पावरप्ले में रन नहीं बने और इसका खमियाजा अंत में कुल स्कोर के समय भुगतना पड़ा। इस वजह से कम स्कोर बना और इंग्लैंड के लिए मैच आसान रहा।

मार्क वुड की गेंदबाजी

India v England - 3rd T20 International
India v England - 3rd T20 International

शुरुआत में मार्क वुड ने धाकड़ गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए अपनी तेज गेंदों और उछाल से भारतीय बल्लेबाजों को जाल मस फंसाया। इस वजह से टीम इंडिया के खिलाड़ी आउट होते रहे। अपने स्पैल के तीन ओवरों तक मार्क वुड ने रन भी खर्च नहीं किये। उनके 3 विकेटों के कारण भारतीय टीम के स्कोर पर पूर असर पड़ा।

जोस बटलर की धाकड़ पारी

India v England - 3rd T20 International
India v England - 3rd T20 International

इंग्लैंड का पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद जोस बटलर ने पारी संभाली और एक छोर पर टिककर बल्लेबाजी भी की। बटलर ने इंग्लैंड की टीम को बल्लेबाजी के दौरान एक बार भी दबाव में नहीं आने दिया। लगातार स्कोरबोर्ड चलते रहने के कारण मैच में दबाव भारतीय टीम के ऊपर ही रहा। बटलर की नाबाद 83 रनों की पारी ने टीम इंडिया की राहें मुश्किल की और इंग्लैंड को आसान जीत दिलाई।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma