Ishan Kishan IPL 2025 season importance: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन लंबे समय से नेशनल टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने भारत के लिए आखिरी मुकाबला 2023 के अंत में खेला था। घरेलू क्रिकेट में किशन लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद भारतीय टीम में उनकी वापसी नहीं हो पा रही है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सीजन में वह सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे। कई सीजन तक मुंबई इंडियंस (MI) का हिस्सा रहने के बाद किशन अब एक नई फ्रेंचाइजी में शामिल हो चुके हैं। आने वाला सीजन उनके लिए गेम चेंजर साबित हो सकता है। आइए जानते हैं इसके तीन प्रमुख कारण।
#3 नई भूमिका में खेलने का मौका
SRH की टीम में किशन को एक नई भूमिका में रखा जाएगा। विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में वह टीम की पहली पसंद बन सकते हैं। MI में किशन ने लगातार टॉप ऑर्डर में ही बल्लेबाजी की थी लेकिन अब यह देखना होगा कि SRH में उन्हें कहां पर जगह मिलती है। भारतीय टीम में भी फिलहाल टॉप ऑर्डर में जगह खाली नहीं है। अब ऐसे में अगर SRH ने किशन को मिडिल ऑर्डर या फिनिशर की भूमिका थमाई तो इसमें अच्छा करके किशन भारतीय टीम में अपनी जगह के लिए दावेदारी पेश कर सकते हैं।
#2 करियर का हो सकता है टर्निंग प्वाइंग
IPL 2025 की शुरुआत से पहले किशन ने अच्छी लय दिखाई है लेकिन उन्हें पूरे सीजन में इसे बरकरार रखना होगा। अगले साल भारत में ही टी-20 विश्व कप खेला जाना है। इसको लेकर टीम मैनेजमेंट ने अभी से अपने प्लान बनाने शुरू कर दिए होंगे। फिलहाल तो भारत की टी-20 टीम काफी सेट लग रही है लेकिन इसमें बदलाव की गुंजाइश है।
किशन को IPL के आगामी सीजन में अच्छी फॉर्म दिखानी होगी। अगर उनका बल्ला पूरे सीजन में चलता है तो यह उनके करियर के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हो सकता है। किशन अब उस मोड़ पर हैं जहां कुछ और बड़े टूर्नामेंट मिस करने के बाद उनका नेशनल टीम के साथ करियर संकट में पड़ेगा।
#1 कड़ी प्रतिस्पर्धा में निकल सकता है बेस्ट
पिछले सीजन SRH की बल्लेबाजी काफी विस्फोटक रही थी और उन्होंने अपने उस कोर को बनाए रखा है। SRH के बल्लेबाजों ने पिछले सीजन जिस तरह का प्रदर्शन किया था उसे देखते हुए प्लेइंग इलेवन में बहुत बड़े बदलाव देखने की उम्मीद कम है। ऐसे में किशन को इस प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने के लिए काफी मेहनत करनी होगी। उन्हें अपने प्रदर्शन में निरंतरता के साथ ही धुआंधार बल्लेबाजी भी दिखानी होगी। अगर किशन प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह बनाने में सफल रहे तो उनके ऊपर लगातार अच्छे प्रदर्शन का दबाव होगा ऐसे में उनका बेस्ट निकलकर सामने आ सकता है।