बीच में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाली किंग्स इलेवन पंजाब (Kings Eleven Punjab) की टीम को चेन्नई सुपरकिंग्स ने हराकर आईपीएल 2020 से बाहर कर दिया। चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) की टीम पहले से ही बाहर है लेकिन वह अंतिम मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को भी अपने साथ लेकर गए। चेन्नई सुपरकिंग्स इस जीत के साथ तालिका में सातवें स्थान पर आ गई है। किंग्स इलेवन पंजाब के लिए इस मुकाबले में कुछ भी सही घटित नहीं हुआ।
दबाव भी किंग्स इलेवन पंजाब की टीम पर काफी ज्यादा रहा। प्लेऑफ़ में जाने के लिए उन्हें यह मैच जीतना जरूरी था और इसका दबाव भी टीम पर हावी रहा। चेन्नई सुपरकिंग्स ने पिछले दो मैचों को जीतकर अपनी साख बचाने का काम किया है। इन मैचों में टीम के खिलाड़ी लय में भी नजर आए हैं। महेंद्र सिंह धोनी का नेतृत्व अंत में काम आया। केएल राहुल इस पराजय से जरुर निराश होंगे क्योंकि प्लेऑफ़ में जाने का भरोसा उनको था। लगातार पांच मैच जीतने के बाद पिछले दो मैचों में किंग्स इलेवन पंजाब हारकर बाहर हो गई जो काफी दुर्भाग्यपूर्ण कहा जा सकता है। इस मैच में किंग्स इलेवन पंजाब की हार के कारणों के बारे में यहाँ बताया गया है।
किंग्स इलेवन पंजाब की हार के 3 कारण
फ्लॉप बल्लेबाजी
किंग्स इलेवन पंजाब को जब जरूरत थी तब उनका कोई भी मुख्य बल्लेबाज नहीं चल पाया। अगर अंत में दीपक हूडा एक धुआंधार अर्धशतक नहीं जड़ते, तो किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 153 रन तक भी नहीं जाता। टीम की रणनीति पूरी तरह से खराब रही और दबाव का सामना नहीं कर पाने के कारण बल्लेबाजी सस्ते में निपट गए।
लुंगी एनगिडी की धाकड़ गेंदबाजी
चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए लुंगी एनगिडी ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। उन्होंने केएल राहुल और मयंक अग्रवाल दोनों के विकेट चटकाए। बतौर ओपनर ये दोनों खिलाड़ी बढ़िया बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन एनगिडी ने उन्हें चलता किया। अपने पूरे स्पैल में उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब के 3 विकेट चटकाए और उन्हें कम स्कोर पर रोक दिया।
ऋतुराज गायकवाड़ की बेहतरीन पारी
ऋतुराज गायकवाड़ ने पिछले तीन मैचों में चेन्नई के लिए लगातर अर्धशतक जड़ा है। गायकवाड़ ने किंग्स इलेवन पंजाब के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं देते हुए अपने धाकड़ शॉट खेले और चेन्नई को जीत दिलाने से पहले फाफ डू प्लेसी के साथ पहले विकेट के लिए 82 रन जोड़े। गायकवाड़ अंत तक खेले और नाबाद 62 रनों की पारी खेली।