KKR Team New Captain: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के रोमांच के बीच कुछ ही दिनों के बाद वर्ल्ड क्रिकेट में आईपीएल का खुमार चढ़ने वाला है। 22 मार्च से शुरू होने वाले इस मेगा टी20 लीग के लिए एक के बाद एक लगभग सभी टीमों ने अपने सेनापति को तैयार कर लिया है। इसी लिस्ट में अब कोलकाता नाइट राइडर्स का नाम भी जुड़ गया है। जहां डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर ने भारत के दिग्गज बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को टीम की कमान सौंपी है।
केकेआर फ्रेंचाइजी ने 3 मार्च, सोमवार को दोपहर में एक बड़ी घोषणा करते हुए कप्तानी के लिए अजिंक्य रहाणे के नाम पर मुहर लगाई है। केकेआर ने जहां अजिंक्य रहाणे कप्तान नियुक्त किया है। तो वहीं टीम के लिए उपकप्तान की जिम्मेदारी वेंकटेश अय्यर को सौंपी है। आईपीएल 2025 में अब कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए अजिंक्य रहाणे कप्तानी की जिम्मेदारी संभालते हुए नजर आने वाले हैं। लेकिन ये फैसला कर केकेआर ने कहीं ना कहीं गलती कर दी है। चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं वो 3 कारण क्यों अजिंक्य रहाणे को कप्तान बनाना गलत फैसला हो सकता है।
3. टी20 क्रिकेट में नहीं रहते हैं ज्यादा एक्टिव
मुंबई के स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे भारतीय टीम से टी20 फॉर्मेट खेले काफी लंबा वक्त हो गया है। वो भारत के लिए आखिरी बार 2016 में टी20 में खेले थे। वहीं रहाणे पिछले कुछ सालों से तो टीम इंडिया के किसी भी फॉर्मेट का हिस्सा नहीं हैं। वो अब सिर्फ घरेलू क्रिकेट खेला करते हैं। हालांकि वो आखिरी बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई का हिस्सा जरूर थे। लेकिन ज्यादातर वो इस फॉर्मेट में एक्टिव नहीं रहते हैं। साथ ही टी20 में वो स्ट्राइक रेट को मैंटेन भी नहीं कर पाते हैं ऐसे में उन्हें कप्तानी सौंपना समझ से परे फैसला माना जा सकता है।
2. अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर हैं अजिंक्य रहाणे
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज रहे अजिंक्य रहाणे का करियर अब आखिरी पड़ाव पर है। वो कुछ ही महीनो के बाद 37 साल के हो जाएंगे। रहाणे पिछले कुछ समय से टीम इंडिया से दूर हैं। वो अब अपने करियर के अंतिम सालों में हैं। ऐसे में आने वाले कुछ ही साल में क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। ऐसे में केकेआर ने उन्हें कप्तान बनाकर बड़ी गलती कर दी। क्योंकि उन्हें एक ऐसे कप्तान की जरूरत थी। जो टीम के लिए फ्यूचर कैप्टन साबित हो सके।
1. अजिंक्य रहाणे का बतौर कप्तान खराब रिकॉर्ड
आईपीएल में अजिंक्य रहाणे को कप्तानी का ठीक ठाक अनुभव है। वो इस लीग में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी कर चुके हैं। लेकिन अजिंक्य रहाणे ने बतौर कप्तान निराश किया है। उनकी कप्तानी में टीम खास कमाल नहीं कर सकी। केकेआर के नवनियुक्त कप्तान अजिंक्य रहाणे ने आईपीएल में 2017 से 2019 तक राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स और राजस्थान रॉयल्स की तरफ से कुल 25 मैचों में कप्तानी की। जिसमें वो सिर्फ 9 मैच जीत सके। तो वहीं उनकी कप्तानी में 16 मैचों में हार का सामना करना पड़ा।