Why Rinku Singh Should Be KKR Captain In IPL : आईपीएल 2025 को लेकर कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम नए कप्तान की तलाश में जुटी हुई है। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में टीम ने पिछले सीजन का टाइटल जीता था और अब टीम को नए कप्तान की तलाश है। खबरों के मुताबिक अजिंक्य रहाणे का नाम इस रेस में सबसे आगे बताया जा रहा है। इसके अलावा रिंकू सिंह के नाम की भी चर्चा हो रही है। रिंकू सिंह को अगर केकेआर कप्तान बनाती है तो उनके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।
हम आपको वो 3 कारण बताते हैं क्यों रिंकू सिंह को कप्तान बनाना कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए बेहतर फैसला हो सकता है।
3.टीम के साथ कई सीजन खेलने का अनुभव
रिंकू सिंह पिछले कुछ सीजन से केकेआर के लिए ही खेल रहे हैं। वो लगातार टीम का हिस्सा हैं और इसी वजह से उन्हें इस टीम की कमियों, कमजोरियों के बारे में काफी अच्छी तरह से पता चल गया है। वो केकेआर के माहौल में पूरी तरह से ढल गए हैं और उन्हें पता है कि इस टीम की जरूरत क्या है। ऐसे में अगर उन्हें कप्तान बनाया जाता है तो फिर केकेआर को इसका फायदा मिल सकता है। रिंकू सिंह को पता है कि केकेआर की टीम कैसे ऑपरेट करती है और वो अच्छी तरह से टीम को आगे ले जा सकते हैं।
2.बेहतरीन मैच विनर
कोई भी कप्तान हो जब तक वो खुद बेहतर प्रदर्शन नहीं करेगा, तब तक बाकी प्लेयर्स के लिए उदाहरण पेश नहीं कर पाएगा। रिंकू सिंह ऐसे खिलाड़ी हैं जो अकेले दम पर टीम को मैच जिताने की क्षमता रखते हैं। वो महज कुछ गेंद पर मैच का पासा पलट सकते हैं। ऐसे में अगर वो कप्तान बनते हैं तो फिर बाकी खिलाड़ी भी उनके जैसा ही परफॉर्मेंस करने की कोशिश करेंगे।
1.लंबे समय तक के लिए कप्तान मिलना
रिंकू सिंह अभी काफी युवा हैं और केकेआर ने उनके ऊपर अच्छा-खास इन्वेस्ट किया है। अगर उनको कप्तान बनाया जाता है तो फिर लंबे समय तक के लिए वो टीम के कप्तान रह सकते हैं। कोई भी फ्रेंचाइजी नहीं चाहती है कि हर दूसरे सीजन वो कप्तान चेंज करें। ऐसे में रिंकू सिंह ऐसे विकल्प हो सकते हैं जो लंबे समय तक टीम की कप्तानी करने में सक्षम हैं।