#2 टी20 विश्व कप से पहले सफ़ेद गेंद की क्रिकेट खेलने की जरूरत
केएल राहुल भले ही टेस्ट में भारतीय टीम की योजनाओं में ना शामिल हों लेकिन सीमित ओवरों के खेल में वो भारत के प्रमुख बल्लेबाजों में से एक हैं। राहुल ने जरूरत के हिसाब से कभी टॉप ऑर्डर में तो कभी मध्यक्रम में बल्लेबाजी की और लगातार रन बनाये हैं। टी20 विश्व कप में वो भारतीय बल्लेबाजी की अहम कड़ी होंगे और उससे पहले श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में कुछ मैच खेलने का राहुल के पास अच्छा मौका था। राहुल के होने से टीम इंडिया और भी मजबूत हो जाती तथा राहुल को आईपीएल के दूसरे चरण और टी20 विश्व कप से पहले मैच प्रैक्टिस भी मिल जाती।
#1 श्रीलंका दौरे पर राहुल को कप्तानी का मौका मिल सकता था
जब भारत ने तीन वनडे और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था, उस सम रोहित शर्मा चोट के कारण अनुपस्थित थे। केएल राहुल को कप्तान विराट कोहली के डिप्टी की जिम्मेदारी देते हुए उन्हें टीम का उपकप्तान बनाया गया था। आईपीएल में केएल राहुल ने काफी कप्तानी की है और आने वाले समय में वो भारतीय टीम की कप्तानी के संभावित दावेदारों में शामिल हो सकते हैं। श्रीलंका दौरे शिखर धवन को टीम की कमान दी गयी है। अगर राहुल इस दौरे पर होते तो उन्हें भारतीय टीम की कप्तानी दी जा सकती थी।