Why KL Rahul Should Open For DC : आईपीएल के 18वें सीजन का रोचक सफर जारी है। जहां शनिवार को डबर हेडर का डबल डॉज हो रहा है। इस दिन का पहला मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस मैच में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी और टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 183 रन का स्कोर खड़ा किया।
दिल्ली कैपिटल्स के लिए इस मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने शानदार पारी खेली। राहुल ने इस मैच में ओपनिंग करते हुए एक छोर आखिर तक संभाले रखा और बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 51 गेंद में 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से 77 रन की पारी खेली। केएल राहुल की इस पारी से इस सीजन उन्होंने अपनी फॉर्म को दिखा दिया है और आगे भी उनसे काफी उम्मीदें हैं। चलिए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं दिल्ली कैपिटल्स को इस सीजन आगे जैक फ्रेजर मैक्गर्क की जगह केएल राहुल से क्यों करानी चाहिए ओपनिंग।
3.जैक फ्रेजर-मैक्गर्क अब तक बतौर ओपनर रहे फ्लॉप
आईपीएल के इस सीजन दिल्ली कैपिटल्स ने पिछले साल धमाल मचाने वाले ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज जैक फ्रेजर-मैक्गर्क पर भरोसा जताया और उन्हें फिर से अपने पाले में लिया। इस सीजन जैक को पहले तीनों ही मैचों में मौका मिला और ओपनिंग करायी गई। लेकिन उन्होंने अपने प्रदर्शन से निराश किया। जैक फ्रेजर मैक्गर्क इस सीजन में अब तक 1, 38 और 0 के स्कोर कर सके हैं। यानी वो अब तक 3 पारी में 39 रन ही बना सके हैं। ऐसे में उनकी जगह राहुल को ओपनिंग करानी चाहिए।
2.ओपनिंग के अनुभव का उठा सकते हैं पूरा फायदा
आईपीएल हो या भारतीय क्रिकेट टीम, स्टार बल्लेबाज केएल राहुल को पारी की शुरुआत करने का जबरदस्त अनुभव है। उन्होंने अब तक आईपीएल में काफी मैचों में ओपनिंग की है। केएल राहुल की इसी ओपनिंग अनुभव को देखते हुए दिल्ली कैपिटल्स को उन्हें लगातार पारी की शुरुआत की जिम्मेदारी देनी चाहिए। केएल राहुल को ओपनिंग करने का लंबा अनुभव है। जिससे वो अपने इस अनुभव का फायदा टीम को दे सकते हैं।
1.एंकर रोल अदा करने का माद्दा
किसी भी टीम की बल्लेबाजी यूनिट में एक एंकर रोल अदा करने वाले बल्लेबाज का होना बहुत जरूरी है। ऐसा बल्लेबाज जो एक छोर पर डटकर सामना कर सके और दूसरे छोर पर बाकी बल्लेबाजों को खिलाए। इस मामले में केएल राहुल दिल्ली कैपिटल्स के लिए परफेक्ट साबित हो सकते हैं। केएल राहुल ने आईपीएल में कई बार एंकर रोल निभाया है। वो इस तरह की भूमिका के लिए मंझे हुए हैं। ऐसे में दिल्ली को उन्हें ओपनिंग के लिए उतारना चाहिए। जिससे वो टीम के लिए एंकर रोल अदा कर सके।