आईपीएल (IPL) के दूसरे चरण में सबसे ज्यादा मुश्किलों का सामना राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को करना पड़ेगा क्योंकि उनके ज्यादातर खिलाड़ी चोट या अन्य वजहों से बाहर हो गए हैं। लियाम लिविंगस्टोन को रॉयल्स की टीम में अहम खिलाड़ी माना जा सकता है और उनके ऊपर पूरी जिम्मेदारी भी होगी। राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन पहले चरण में खराब रहा है, ऐसे में दूसरे चरण का खेल देखने लायक रहेगा।
अपने मजबूत विदेशी कोर की अनुपस्थिति में राजस्थान रॉयल्स का खेमा उम्मीद कर रहा होगा कि लियाम लिविंगस्टोन इस शून्य को भरने में मदद कर सकते हैं। इस पॉइंट पर वह अंतिम इलेवन में एक स्थान की बहुत गारंटी देते हैं और इस अवसर का अधिकतम लाभ उठाने की कोशिश करेंगे।
कुछ कारणों से लियाम लिविंगस्टोन को इस टीम के लिए महत्वपूर्व खिलाड़ी माना जा सकता है और वह निश्चित रूप से अपने प्रदर्शन के बल पर टीम के अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं।
बड़े हिट मारने वाले बल्लेबाज
बेन स्टोक्स और जोस बटलर की अनुपस्थिति में लिविंगस्टोन के ऊपर बैटिंग की जिम्मेदारी रहेगी। वह बड़े हिट मारने में सक्षम खिलाड़ी हैं और यह पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान देखने को मिला था। यूएई के बड़े मैदानों पर ऐसा ही बल्लेबाज चाहिए जो क्लीन हिट मारते हुए गेंदबाजी करने वाली टीम को किसी तरह का कोई मौका नहीं दे। वह आक्रामक खेल के बल पर टीम को आगे लेकर जा सकते हैं।
स्पिन गेंदबाजी में विकल्प
गेंदबाजी में भी लिविंगस्टोन अहम नाम साबित हो सकते हैं। हालांकि वह ज्यादा गेंदबाजी नहीं कर पाए हैं लेकिन स्पिन विभाग में एक विकल्प जरुर प्रदान करते हैं। यूएई में स्पिनरों को मदद मिलने की पूरी संभावना है, ऐसे में कहा जा सकता है कि लियाम लिविंगस्टोन की भूमिका रॉयल्स की टीम के लिए बड़ी हो सकती है।
बेहतरीन फॉर्म
लिविंगस्टोन की फॉर्म रॉयल्स के लिए एक प्लस पॉइंट कही जा सकती है। पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज के तीन मैचों में उनके बल्ले से 147 रन आए थे। उम्मीद की जा सकती है कि वह आईपीएल में भी कुछ ऐसा ही खेल दिखाते हुए आगे बढ़ेंगे।