Why LSG Should Retain KL Rahul As A Captain : केएल राहुल आईपीएल का अगला सीजन लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलेंगे या नहीं, इसको लेकर टीम के मालिक संजीव गोयनका ने बड़ा हिंट दिया है। संजीव गोयनका ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और इस दौरान केएल राहुल को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि केएल राहुल लखनऊ सुपर जायंट्स के फैमिली मेंबर हैं। उनके इस बयान के बाद कयास लगाए जाने लगे हैं कि अब केएल राहुल आईपीएल 2025 के लिए लखनऊ की टीम में ही बने रह सकते हैं।
केएल राहुल को लेकर काफी कयास लगाए जा रहे थे कि वो दूसरी टीम में जा सकते हैं लेकिन संजीव गोयनका के बयान के बाद अब इन सारी चीजों पर विराम लग गया है। अगर लखनऊ की टीम केएल राहुल को रिटेन करती है तो उन्हें इसका फायदा हो सकता है। हम आपको वो 3 कारण बताते हैं जिससे केएल राहुल को कप्तान बनाना लखनऊ के लिए फायदेमंद हो सकता है।
इन 3 कारणों से केएल राहुल को किया जाना चाहिए रिटेन
3.टीम को संभालने का हुनर
केएल राहुल के पास इतना अनुभव हो गया है कि वो किसी भी टीम को अच्छी तरह से संभाल सकते हैं। भले ही वो कप्तान के तौर पर अभी तक आईपीएल की ट्रॉफी नहीं जीत पाए हैं लेकिन एक टीम को किस तरह से चलाया जाता है, ये चीज उन्हें अच्छी तरह से आती है। इसी वजह से उन्हें रिटेन करना चाहिए।
2.बल्लेबाज के तौर पर शानदार रिकॉर्ड
केएल राहुल टी20 के काफी शानदार बल्लेबाज हैं। वो अभी तक आईपीएल में काफी सारे रिकॉर्ड्स बना चुके हैं। अगर टीम उन्हें रिलीज कर देती है तो फिर उनके जैसा दूसरा अनुभवी बल्लेबाज मिलना काफी मुश्किल होगा। केएल राहुल के बराबर दूसरा भारतीय बल्लेबाज ऑक्शन में खरीद पाना लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए मुमकिन नहीं होगा। इसी वजह से केएल राहुल को रिटेन करना चाहिए।
1.कप्तानी का अनुभव
केएल राहुल ने पंजाब किंग्स की कई सीजन तक कप्तानी की और अब लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी कर रहे हैं। उन्हें कप्तानी का काफी ज्यादा अनुभव है। अगर टीम उन्हें रिलीज कर देती है तो फिर उनके जैसा कप्तान मिलना काफी ज्यादा मुश्किल होगा। इसी वजह से केएल राहुल को रिटेन करना चाहिए।