3 कारण क्यों मोहम्मद शमी को दूसरे T20I मैच की प्लेइंग इलेवन में भी नहीं मिली जगह

England Tour Of India : India Practice Session Ahead Of First T20 Match In Kolkata. - Source: Getty
England Tour Of India : India Practice Session Ahead Of First T20 Match In Kolkata. - Source: Getty

3 Reasons Why Mohammed Shami not Picked in Playing 11: चेन्नई के एमए चिदंबरम में भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला हो रहा है। इस मैच में भी अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया गया है। फैंस को शमी के कमबैक के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा।

बता दें कि शमी ने 2023 वर्ल्ड कप फाइनल के बाद से कोई भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। वह टखने की सर्जरी के बाद से अपनी फिटनेस हासिल करने में जुटे हुए थे। काफी लम्बे इंतजार के बाद आखिरकार शमी को इंग्लैंड के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज में चुना गया।

लेकिन शमी को टी20 सीरीज के पहले दोनों मैचों में अब तक खेलने का मौका नहीं मिला है। इस आर्टिकल में हम आपको उन 3 कारण के बारे में बताने जा रहे हैं कि आखिर क्यों शमी को दूसरे टी20 मैच में खेलने का मौका नहीं मिला।

3. चेन्नई में स्पिनर्स को पिच से मिलती है मदद

एमए चिदंबरम की इस पिच पर तेज गेंदबाजों की बजाय स्पिनर्स को ज्यादा मदद मिलती है। इसी वजह से आज के मैच में भारतीय टीम में 4 स्पिन गेंदबाज देखने को मिले हैं। इसमें वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर का नाम शामिल है। पिछले मैच की तरह एक बार फिर से अर्शदीप सिंह प्रमुख तेज गेंदबाज के तौर पर चुने गए हैं।

2. पहले से तय था कि मोहम्मद शमी सीरीज में नहीं खेलेंगे पूरे मैच

इस सीरीज की शुरुआत में ही बता दिया गया था कि मोहम्मद शमी सभी मैच नहीं खेलेंगे। टीम मैनेजमेंट शमी की फिटनेस को लेकर कोई रिस्क लेना नहीं चाहता। शमी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 एक लिए भी चुने गए हैं, जिसमें उनकी भूमिका काफी अहम रहने वाली है। भले ही शमी प्लेइंग 11 में नहीं चुने जा रहे, लेकिन उनके अनुभव का फायदा युवा गेंदबाजों को जरूर मिल रहा है।

1. सीरीज में टीम इंडिया का अच्छी स्थिति में होना

कोलकाता में खेले गए पहले टी20 मैचों में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया था और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की हुई है। पहले मैच को जीतने में टीम इंडिया को बिल्कुल भी परेशानी नहीं हुई थी। अगर शमी के बिना टीम इंडिया आसानी से मैच जीत रही है, तो अनुभवी गेंदबाज को आराम देना ही सही है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications