Mohammed Shami, IND vs ENG: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज खेल रही है। दोनों टीमें 5 मैचों की टी20 सीरीज में आमने-सामने हैं। सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता में खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया ने 7 विकेट से आसान जीत हासिल की थी। वहीं, दूसरा मुकाबला चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में आयोजित हुआ, जिसमें मेजबान टीम ने इंग्लैंड को 2 विकेट से रौंदा।
इन दोनों मैचों में मोहम्मद शमी टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किए गए। इससे फैंस को थोड़ी निराशा जरूर हुई है। फैंस काफी लम्बे समय से शमी के कमबैक का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन वो अभी तक जारी है। आइए जानते हैं उन 3 कारणों को जिनके चलते शमी को इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टी20 मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला।
3. शायद मोहम्मद शमी की फिटनेस को लेकर है कोई समस्या
मोहम्मद शमी को पूरी तरह फिट होने के बाद ही इंग्लैंड के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज में चुना गया है। लेकिन कोलकाता में प्रैक्टिस सेशन के दौरान शमी को घुटने पर पट्टी बांधे हुए देखा गया था। इस दौरान वह लंगड़ाते हुए भी नजर आए थे। ऐसे में हो सकता है कि शायद शमी को अभी कुछ समस्या हो, जिसके बारे में बीसीसीआई बताकर फैंस को चिंता में नहीं डालना चाहती।
2. स्ट्रेंथ के आधार पर हो रहा है टीम का चयन
भारतीय टीम ने प्लेइंग 11 में उन्हीं खिलाड़ियों को मौका दिया है, जो पिछले कुछ समय से मेन इन ब्लू के विनिंग कॉम्बिनेशन का हिस्सा रहे हैं। पहले मैच के दौरान सूर्यकुमार यादव ने भी कहा था कि प्लेइंग 11 का चुनना थोड़ा मुश्किल रहा था, लेकिन हमने स्ट्रेंथ के आधार पर टीम को चुना है। दूसरे मैच में भी भारतीय टीम के तेज गेंदबाजी आक्रमण की कमान अर्शदीप सिंह ने संभाली थी।
1. पहले से तय है कि मोहम्मद शमी सीरीज में नहीं खेलेंगे पूरे मैच
इस सीरीज की शुरुआत से पहले ही बता दिया गया था कि मोहम्मद शमी सभी मैच में हिस्सा नहीं लेंगे। टीम मैनेजमेंट शमी की फिटनेस को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहती। 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की भी शुरुआत हो रही है, जिसमें शमी की भूमिका काफी अहम रहने वाली है।