IPL 2025: 3 कारण जो बताते हैं अपनी एप्रोच से अपनी ही हंसी उड़वा रहे हैं एमएस धोनी 

Neeraj
धोनी RCB के खिलाफ नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे (photo credit- iplt20.com)
धोनी RCB के खिलाफ नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे (photo credit- iplt20.com)

Why MS Dhoni should change his batting order: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 50 रन से करारी हार मिली। इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी की काफी आलोचना हुई। धोनी ने केवल 16 गेंदों में नाबाद 30 रन बनाए लेकिन इसके बाद भी वह आलोचकों के निशाने पर हैं। इसका प्रमुख कारण यह है कि धोनी नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए थे। टीम जब मुश्किल में थी और तेजी से रन बनाना था तब धोनी बल्लेबाजी के लिए नहीं आए। जब उन्होंने क्रीज पर कदम रखा तब तक मैच CSK के हाथ से निकल चुका था। आइए जानते हैं वह तीन कारण जो बताते हैं क्यों धोनी का यह अप्रोच खुद उनकी हंसी उड़वाने का काम कर रहा है।

Ad

#3 फिनिशर का टैग धूमिल हो रहा

एमएस धोनी को क्रिकेट के सबसे महान फिनिशर में से एक माना जाता है लेकिन पिछले कुछ सीजन में उनका यह टैग धूमिल होता दिख रहा है। अगर समय पर आकर मैच को फिनिश नहीं करेंगे तो उन्हें क्यों फिनिशर कहा जाएगा। धोनी की तारीफ इसलिए होती थी क्योंकि वह कठिन परिस्थितियों में आकर मैच को निकालते थे और अपनी टीम को जीत दिलाते थे।

Ad

हालांकि अब ऐसा होता नहीं दिख रहा है और वह केवल कुछ गेंद खेलने के लिए ही मैदान में आते हैं। ऐसे में वह अपनी बनी बनाई साख को खराब कर रहे हैं।

#2 पारी बनाने का मौका खो रहे

वर्तमान समय में क्रिकेट काफी बदल चुका है और अब गेंदबाज काफी होशियार हो चुके हैं। ऐसे में किसी भी बल्लेबाज के लिए पहली गेंद से ही बड़ी हिट लगाना आसान काम नहीं है। अगर धोनी पहले खेलने आएं तो उनके पास पारी बनाने का मौका होगा। वह क्रीज पर पैर जमाने के लिए थोड़ा समय ले पाएंगे और उसके बाद अपनी बड़ी हिटिंग दिखा सकते हैं। धोनी अगर इसी तरह कुछ गेंद खेलने की रणनीति लेकर चलेंगे तो इससे वह अपनी पारी को बनाने का मौका खोते रहेंगे।

#1 टीम को हो रहा नुकसान

धोनी के प्लेइंग 11 में रहने से CSK की टीम को काफी नुकसान भी हो रहा है। जो रणनीति फिलहाल टीम लेकर चल रही है उसमें वह एक बल्लेबाज कम लेकर उतर रहे हैं। धोनी जब इतना नीचे बल्लेबाजी करने आएंगे तो उनके टीम में होने या नहीं होने से कुछ खास फर्क नहीं पड़ने वाला है। अगर धोनी को प्लेइंग 11 में रखना है तो उन्हें थोड़ा ऊपर बल्लेबाजी के लिए आना होगा। वर्तमान रणनीति के साथ टीम खुद अपना नुकसान कर रही है।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications