#2. सबसे बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज
इस बात में कोई शक नहीं है कि ऋषभ पंत और संजू सैमसन काफी अच्छे विकेटकीपर बल्लेबाज हैं और ये दोनों ही टीम में जगह बनाना डिजर्व करते हैं। लेकिन धोनी अभी भी इन सबसे ज्यादा बेहतरीन विकेटकीपर हैं। टी20 क्रिकेट में एक कैच और स्टंपिंग मिस पूरे मैच का पासा पलट सकती है।
अक्सर देखा गया है कि विकेट के पीछे धोनी के हाथ काफी तेजी से चलते हैं और कई बार उन्होंने इसी के दम पर मैच का रुख मोड़ दिया है। इसलिए धोनी को टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा होना चाहिए।
#1. वर्ल्ड कप में जीत के साथ विदाई
एम एस धोनी जब कप्तान बने थे तो उन्होंने पहली बार हुए टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को जीत दिलाई थी। वहीं भारतीय टीम को भी उनको टी20 वर्ल्ड कप में ही जीत के साथ विदाई देना चाहिए।
भारतीय टीम इस वक्त काफी संतुलित लग रही है और टीम के कप्तान विराट कोहली भी चाहेंगे कि वह विश्व कप जीत के साथ भारत के सबसे सफल कप्तान रहे महेंद्र सिंह धोनी को विदाई दे सकें।