2-शानदार लिस्ट ए और आईपीएल करियर
पृथ्वी शॉ का लिस्ट ए करियर भी अब तक शानदार रहा है, साथ ही उन्होंने आईपीएल में भी अपनी प्रतिभा का नमूना कई बार पेश किया है।
पृथ्वी शॉ ने अपने लिस्ट ए करियर के 28 मैचों की 28 पारियों में 44.39 की शानदार औसत के साथ कुल 1243 रन बनाए हैं। वह 4 शतक और 6 अर्धशतक अपने लिस्ट ए करियर में लगा चुके हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 118.49 का रहा है। आईपीएल में भी वह 141.03 के शानदार स्ट्राइक रेट से अब तक कुल 598 रन बना चुके हैं।
3-भारतीय वनडे क्रिकेट का भविष्य
भारतीय वनडे क्रिकेट के भविष्य को देखते हुए भी पृथ्वी शॉ को मौका दिया गया है। दरअसल, शिखर धवन की उम्र 34 साल के करीब हो चुकी है और उनकी फिटनेस भी बहुत अच्छी नहीं रहती है। ऐसे में शिखर धवन शायद 2-3 साल ही और खेलेंगे।
अगर अभी से पृथ्वी शॉ को वनडे क्रिकेट के कुछ मैचों में ओपनिंग का अनुभव दिया जाए, तो यह भविष्य में भारतीय क्रिकेट के लिए काफी बेहतर होगा।