IPL 2020: आरसीबी की हार के 3 बड़े कारणों पर एक नजर

RCBvDC
RCBvDC

आरसीबी की टीम को पिछले दो मैच में लगातार जीत के बाद दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। आरसीबी से इस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद शायद फैन्स नहीं कर रहे होंगे लेकिन क्रिकेट महान अनिश्चितताओं का खेल है जहाँ हर पल चीजें बदलती हैं। आरसीबी के लिए दिन अच्छा नहीं था और 59 रनों की बड़ी हार के बारे में कप्तान विराट कोहली और टीम के अन्य सदस्यों ने भी कल्पना नहीं की होगी।

दिल्ली कैपिटल्स ने मैच पर शुरू से ही अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश रखी और इसका नतीजा एक बेहतरीन जीत के रूप में देखने को मिला। हालांकि मैच में आरसीबी की टीम कहीं नजर ही नहीं आई। कुछ खिलाड़ियों ने प्रयास किया लेकिन लक्ष्य बड़ा होने के कारण इनका कोई फायदा नहीं हुआ। इन सबसे बीच दिल्ली कैपिटल्स का खेल एक बार फिर देखने लायक रहा। उनकी टीम ने एक सामूहिक प्रयास किया और मैदान पर वह दिखाई भी दिया। मैच में आरसीबी की हार के तीन कारणों के बारे में यहाँ चर्चा की गई है।

यह भी पढ़ें: अमित मिश्रा चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर

आरसीबी की हार के 3 कारण

धवन-शॉ की साझेदारी

धवन-शॉ
धवन-शॉ

किसी भी टीम को मजबूत शुरुआत मिलने पर उसका आगे का खेल बेहतरीन हो जाता है। शिखर धवन और पृथ्वी शॉ ने पहले विकेट के लिए 68 रन जोड़े जिससे दिल्ली को बड़ा स्कोर बनाने में मदद मिली। पृथ्वी शॉ ने 42 और धवन ने 32 रन बनाए। इसके बाद आने वाले सभी बल्लेबाजों के ऊपर कोई दबाव नहीं था और वे अपना स्वाभाविक गेम खेलते रहे।

आरसीबी की फ्लॉप बल्लेबाजी

आरोन फिंच
आरोन फिंच

आरसीबी का बल्लेबाजी क्रम पूरी तरह ध्वस्त हो गया। कप्तान विराट कोहली ने 43 रन बनाए। इसके अलावा अन्य कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिकने में सफल नहीं हुआ। फ्लॉप बल्लेबाजी के कारण आरसीबी की टीम लक्ष्य के करीब भी नहीं पहुँच पाई और मैच हार गई।

टॉस के बाद गलत फैसला

विराट कोहली-श्रेयस अय्यर
विराट कोहली-श्रेयस अय्यर

विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला लिया जो गलत था। 24 घंटे पहले जिस पिच पर मैच हुआ हो, उसे रिपेयर करके वापस बनाने पर दूसरी पारी तक वह टूटेगी और गेंदबाजों के लिए मदद भी होगी। कप्तान विराट कोहली इसे समझने में नाकाम रहे और यही हुआ। आरसीबी की बल्लेबाजी के दौरान पिच से गेंदबाजों के लिए मदद थी और बल्ले पर गेंद बेहद धीमी आ रही थी।

Quick Links