3 कारण क्यों रिंकू सिंह Champions Trophy में साबित हो सकते हैं टीम इंडिया के एक्स फैक्टर

India v Bangladesh - 2nd T20 - Source: Getty
India v Bangladesh - 2nd T20 - Source: Getty

3 Reasons Why Rinku Singh Could be X Factor In Champions Trophy : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से पाकिस्तान में हो जाएगा। हालांकि भारतीय टीम अपने मुकाबले दुबई में खेलेगी। टीम इंडिया पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी और इसी वजह से हाइब्रिड मॉडल के तहत मैच दुबई में खेले जाएंगे। भारतीय टीम ने साल 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था और 2017 के फाइनल में उन्हें पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में अब टीम इंडिया की यही कोशिश रहेगी कि इस बार चैंपियंस ट्रॉफी को जरूर अपने नाम किया जाए।

Ad

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इस बार भारतीय टीम में धाकड़ बल्लेबाज रिंकू सिंह का भी चयन हो सकता है। अगर उनका सेलेक्शन हुआ तो फिर वो टीम के लिए काफी अहम भूमिका निभा सकते हैं। हम आपको वो तीन कारण बताते हैं कि क्यों रिंकू सिंह चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के लिए काफी अहम साबित हो सकते हैं।

Ad

3.बेहतरीन तरीके से मैच फिनिश करने की क्षमता

रिंकू सिंह एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो अच्छी तरह से मैच फिनिश करना जानते हैं। वनडे क्रिकेट में आपको ऐसे खिलाड़ियों की जरूरत होती है जो जरूरत पड़ने पर ताबड़तोड़ शॉट खेलकर मैच को फिनिश कर सके। खासकर आखिरी 10 ओवर्स में रिंकू सिंह जैसे बल्लेबाज की जरूरत काफी ज्यादा होती है। अगर मामला 8-9 के रन रेट पर आ जाए तो फिर रिंकू सिंह के अंदर इतनी क्षमता है कि वो धुआंधार पारी खेलकर टीम को मैच जिता सकते हैं।

2.लंबी पारी खेलने की क्षमता

ऐसा नहीं है कि रिंकू सिंह सिर्फ केवल अटैकिंग मोड में ही खेलना जानते हैं। उनके अंदर पारी संवारने की भी क्षमता है। घरेलू क्रिकेट में वो ऐसा कर चुके हैं। वनडे में कई बार ऐसी स्थिति आ जाती है कि जब एक बल्लेबाज को कुछ समय के लिए टिककर खेलना होता है और रिंकू सिंह के अंदर पूरी क्षमता है कि वो क्रीज पर समय बिताकर भी खेल सकते हैं।

1.कभी भी कर सकते हैं गियर शिफ्ट

रिंकू सिंह जिस तरह के खिलाड़ी हैं वो कभी भी अपना गियर शिफ्ट करके मैच को अपनी तरफ मोड़ सकते हैं। जरूरत पड़ने पर वो लंबी बल्लेबाजी तो कर ही सकते हैं, साथ ही में आखिर के कुछ ओवरों में या मिडिल ओवर्स में जरूरत के हिसाब से कम गेंदों पर ज्यादा रन बना सकते हैं। इसी वजह से उनकी अहमियत टीम में काफी बढ़ जाती है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications