3 कारण क्यों रिंकू सिंह अपनी कप्तानी में उत्तर प्रदेश को इस बार जिता सकते हैं विजय हजारे ट्रॉफी 

T20 International Series: India Training Session - Source: Getty
T20 International Series: India Training Session - Source: Getty

Rinku Singh Captaincy: रिंकू सिंह आज किसी भी पहचान के मोहताज नहीं है। बहुत ही कम समय में उन्होंने अपने खेल के जरिए बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। यही वजह है कि अब उनकी गिनती सबसे सफल उभरते हुए खिलाड़ियों में होने लगी है। रिंकू ने आईपीएल 2023 में अपने प्रदर्शन के जरिए भारत की टी20 टीम में भी जगह पक्की कर ली है। घरेलू क्रिकेट में भी रिंकू का पूरा बोलबाला रहा है।

हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी 2024/25 के लिए उत्तर प्रदेश टीम की ओर से उन्हें बड़ी जिम्मेदारी मिली। यूपी ने टूर्नामेंट में कप्तानी करने का जिम्मा उन्हें सौंपा है। टीम में भुवनेश्वर कुमार और नितीश राणा जैसे अनुभवी खिलाड़ी मौजूद हैं, लेकिन इसके बावजूद रिंकू के ऊपर भरोसा जताया गया। इसका मतबल साफ है कि यूपी की टीम मैनेजमेंट पर रिंकू से काफी उम्मीदें हैं। आइए जानते हैं उन 3 कारण के बारे में जिनकी वजह से रिंकू इस बार यूपी को विजय हजारे ट्रॉफी जिता सकते हैं।

3. टी20 लीग में कर चुके हैं कप्तानी

रिंकू सिंह को भले ही इतने बड़े स्तर पर कप्तानी करने का अनुभव नहीं है, लेकिन उन्होंने यूपी की टी20 लीग में जरूर टीम का नेतृत्व किया है। लीग में उन्होंने मेरठ मावरिक्स की कमान संभाली थी और टीम को खिताब जिताया था। टूर्नामेंट के दौरान रिंकू ने जिस तरह से टीम की अगुवाई की थी, उसके लिए उनकी काफी तारीफ हुई थी। रिंकू विजय हजारे ट्रॉफी में भी अपने उस अनुभव के जरिए यूपी को ट्रॉफी जिता सके हैं।

2. रणनीति बनाने में माहिर

रिंकू सिंह किस तरह का खतरनाक बल्लेबाज हैं, ये बात किसी से छुपी नहीं है। कप्तान अगर तेज गति से रन बनाने में माहिर हो तो इससे टीम के अन्य खिलाड़ियों को भी काफी हौसला मिलता है। रिंकू रणनीति बनाने में भी माहिर हैं और वह अच्छे से जानते हैं कि किस खिलाड़ी से कब कौन सा काम लेना है। आईपीएल में उन्हें खेलने का कई सालों का अनुभव हो गया है और उन्होंने अपने सीनियर्स से कप्तानी के गुण सीखे हुए हैं।

1. टीम के सभी प्लेयर्स के साथ अच्छी बॉन्डिंग

रिंकू सिंह मस्ती-मजाक काफी पसंद करते हैं और यही वजह है कि यूपी के टीम एक सभी खिलाड़ियों से उनकी अच्छी दोस्ती है। जिस टीम में माहौल अच्छा होता है, उसका प्रदर्शन भी बेहतरीन रहता है। रिंकू जानते हैं कि सीनियर खिलाड़ियों और युवा खिलाड़ियों के साथ कैसे पेश आना है। रिंकू का फोकस टीम को यूपी को इस बार चैंपियन बनाने का है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications