Rinku Singh Reacts on KKR Captaincy: रिंकू सिंह विजय हजारे ट्रॉफी 2024/25 में उत्तर प्रदेश की कमान संभालते हुए नजर आएंगे। इसी बीच ये अटकलें भी लगाई जा रही हैं कि रिंकू को शायद IPL 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स की भी कप्तानी मिल सकती है। बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज ने इस सवाल का जवाब दिया है और बताया कि IPL के अगले सीजन में वह केकेआर की कप्तानी के बारे में ज्यादा नहीं सोच रहे।
बता दें कि रिंकू सिंह 2018 से फ्रेंचाइजी का अहम हिस्सा रहे हैं और आईपीएल के 18वें सीजन में भी KKR का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आएंगे। केकेआर ने IPL 2025 के लिए अपने कप्तान की घोषणा नहीं की है। आईपीएल के पिछले सीजन में टीम की अगुवाई करने वाले श्रेयस अय्यर अब फ्रेंचाइजी का हिस्सा नहीं हैं। ऐसे में टीम को एक नया कप्तान चाहिए।
रिंकू को इतने बड़े स्तर पर कप्तानी करने का अनुभव नहीं है। उन्होंने UP की टी20 लीग में मेरठ मेवरिक्स की कप्तानी की थी और टीम को ट्रॉफी जिताई थी। उन्होंने बल्ले से भी जमकर धमाल मचाया था।
KKR की कप्तानी को लेकर रिंकू ने दी अहम प्रतिक्रिया
ईएसपीएन क्रिकइन्फो से बातचीत में रिंकू ने कहा, 'मैं आगामी आईपीएल सीजन में केकेआर की कप्तानी के बारे में ज्यादा नहीं सोच रहा हूं। मैं उत्तर प्रदेश के लिए अपनी योजनाओं पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं, क्योंकि मैं चाहता हूं कि मेरी टीम 2015-16 में पहली बार जीती गई ट्रॉफी को फिर से हासिल करे।'
इसके साथ रिंकू ने बताया कि वह अपनी स्पिन गेंदबाजी पर भी काम कर रहे है। उन्होंने कहा कि मैं उत्तर प्रदेश के लिए एक बड़ी भूमिका निभाने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं।
लिस्ट ए करीयर में रिंकू सिंह के आंकड़े काफी शानदार रहे हैं। उन्होंने 52 पारियों में 48.69 की शानदार औसत और 94.8 की स्ट्राइक रेट से 1899 रन बनाए हैं। उनके रिकॉर्ड में एक शतक और 17 अर्धशतक शामिल हैं।
रिंकू ने बताया कि वो भगवान में विश्वास करने वाले व्यक्ति हैं। इस संदर्भ में बोलते हुए बाएं हाथ के इस युवा बल्लेबाज ने कहा, 'मैं भगवान में विश्वास करता हूं। जब मैंने पिछले साल आईपीएल में लगातार पांच छक्के लगाए थे, तब मैंने टीम इंडिया का हिस्सा बनने के बारे में सोचा भी नहीं था। यह मेरे जीवन का सबसे बड़ा गेम चेंजर साबित हुआ। अब भी मुझे लगता है कि अगर भगवान ने मेरे लिए कुछ तय किया है, तो मैं उसे जरूर पूरा करूंगा। लेकिन साथ ही, मुझे अपने काम पर भी कड़ी मेहनत करने की जरूरत है।'