Why Rishabh Pant Should open for LSG: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को आईपीएल 2025 के अपने पहले मैच में हार मिली है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 209 रन बनाने के बाद भी उन्हें एक करारी हार मिली। ऋषभ पंत की कप्तानी में LSG का सीजन अच्छा नहीं शुरू हुआ है। टीम को हार मिलने के साथ ही पंत के लिए खुद व्यक्तिगत रूप से यह मैच अच्छा नहीं गया। छह गेंद खेलने के बाद भी वह खाता नहीं खोल पाए। पंत जब आए थे तब टीम का मोमेंटम बहुत अच्छा था लेकिन उनके सस्ते में आउट होने के बाद दिल्ली की टीम ने बेहतरीन वापसी की थी। आइए एक नजर डालते हैं उन तीन कारणों पर जो बताते हैं क्यों पंत को LSG के लिए ओपनिंग करनी चाहिए।
#3 दाएं और बाएं हाथ की जोड़ी
पहले मैच में LSG ने जो ओपनिंग जोड़ी उतारी थी वह सफल नहीं रही। एडेन मारक्रम कुछ खास नहीं कर पाए थे लेकिन मिचेल मार्श ने बेहतरीन बल्लेबाजी की थी। पंत अगर खुद ओपनिंग करने आते हैं तो इससे बाएं और दाएं हाथ की एक जोड़ी बनेगी जो विपक्षी टीम को परेशानी में डालेगी। मार्श की तरह पंत भी बड़े शॉट लगाने के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में अगर दोनों छोर से आक्रमण होने लगेगा तो LSG की टीम अच्छी स्थिति में होगी और सामने वाली टीम पर दबाव बनेगा।
#2 पंत को मिलेगा हाथ खोलने का मौका
बीच के ओवर में स्पिनर्स के खिलाफ पंत को फंसते हुए देखा गया है। जब पंत अपने हाथ नहीं खोल पाते हैं तो हमेशा मुश्किल में दिखाई पड़ते हैं। अगर शुरुआत में ही पंत के बल्ले से कुछ अच्छे शॉट निकल जाएं तो वह एक अच्छी पारी खेल सकते हैं।
पहले छह ओवर में पंत के पास अपने हाथ खोलने का पूरा मौका होगा। पंत का रन बनाना LSG के लिए काफी अहम होगा। अगर वह ओपनिंग करने आते हैं तो नीचे अब्दुल समद या किसी अन्य खिलाड़ी को फिनिशर के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है जो पहले ही गेंद से बड़ा शॉट लगाने के लिए जाने जाते हैं।
#1 पंत के पास है ओपनिंग करने का अनुभव
पंत ने अंडर-19 में जब अपना करियर शुरू किया था तब वह ओपनर के तौर पर ही खेलते थे। उनके पास ओपनिंग करने का अच्छा अनुभव है। तेज गेंदबाजों का सामना करने में उन्हें कोई कठिनाई नहीं होती है। पंत ने बाद में अपने बल्लेबाजी क्रम को बदला था लेकिन अब भी उन्हें ओपनिंग करने में कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। अगर पंत ओपनिंग करते हैं और अपने शुरुआती दिनों की तरह बल्लेबाजी कर पाते हैं तो यह LSG के लिए बहुत फायदे वाली बात होगी।