3 कारण क्यों मेलबर्न टेस्ट में रोहित शर्मा का ओपनिंग करने का फैसला साबित हो सकता है गलत

BOXING DAY TEST: DEC 07 NRMA Insurance Day-Night Test - Source: Getty
BOXING DAY TEST: DEC 07 NRMA Insurance Day-Night Test - Source: Getty

3 Reasons why Rohit Sharma Opening in 4th Test Could be wrong move: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाना है, जिसके लिए दोनों टीमों ने अपनी कमर कस ली है। इस मुकाबले में भारतीय टीम के बल्लेबाजी क्रम में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बॉक्सिंग डे टेस्ट में यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं।

बता दें कि रोहित पर्थ टेस्ट में नहीं खेले थे और उनकी जगह केएल राहुल ने यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर ओपनिंग की जिम्मा उठाया था। केएल राहुल का प्रदर्शन अच्छा रहा और उन्होंने सीरीज के बाकी दोनों मैचों में भी ओपनिंग करना जारी रखा। वहीं, रोहित ने दूसरे और तीसरे टेस्ट में 6 नंबर पर बल्लेबाजी की। हालांकि, रोहित इस पोजीशन पर बिल्कुल फ्लॉप साबित हुए। उन्होंने तीन पारियों में सिर्फ 19 रन बनाए।

मेलबर्न टेस्ट में रोहित एक बार फिर ओपनर की भूमिका निभा सकते हैं और केएल राहुल नंबर तीन पर खेलने उतरेंगे। रोहित का चौथे टेस्ट में ओपनिंग करने का फैसला टीम के लिए गलत साबित हो सकता है। इस आर्टिकल में हम उन कारणों के जरिए आपको इसके बारे में बताने जा रहे हैं।

3. रोहित शर्मा का खराब फॉर्म

दाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा का टेस्ट फॉर्मट में फॉर्म बेहद शर्मनाक रहा है। उन्होंने पिछले 7 टेस्ट मैचों में 12 से भी कम की औसत से रन बनाए हैं। दूसरी तरफ केएल राहुल ने इस दौरे पर ऑस्ट्रेलिया की मुश्किल पिचों पर खुद को साबित किया है। सिडनी टेस्ट को बचाने में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी। ऐसे में रोहित को 6 नंबर पर खेलना जारी रखा चाहिए। रोहित को अपनी लय हासिल करने के बाद पोजीशन को बदलने के बारे में विचार करना चाहिए।

2. बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करना टीम के लिए हो सकता है नुकसानदायक

रोहित शर्मा के फिर से टॉप पर बल्लेबाजी करने के फैसले से बल्लेबाजी क्रम पर प्रभाव पड़ेगा। दो-तीन खिलाड़ियों को अलग नंबर पर बल्लेबाजी करनी पड़ेगी। गिल जो सीरीज में तीन नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे थे। उनको नंबर 6 पर खेलना पड़ेगा, जिसकी उनको आदत नहीं है। टीम इंडिया की बल्लेबाजी सीरीज में पहले से ही काफी खराब रही है। ऐसे में राहुल जैसे इन्फॉर्म बल्लेबाज की पोजीशन से छेड़छाड़ करने का फैसला पूरी टीम के लिए गलत साबित हो सकता है।

1. रोहित शर्मा का ओपनर के तौर पर ऑस्ट्रेलिया में औसत रिकॉर्ड

बॉक्सिंग डे टेस्ट में रोहित शर्मा का ओपनिंग करते हुए रिकॉर्ड भी कुछ खास नहीं रहा है। रोहित ने ऑस्ट्रेलिया में 9 टेस्ट मैचों में 26.68 की औसत से रन बनाए हैं। रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना सर्वाधिक स्कोर मेलबर्न में नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हुए बनाया है। दूसरी तरफ, रोहित स्विंग होती नई गेंद के खिलाफ मुश्किल में फंसे नजर आते हैं। ओपनिंग करते समय उनको इस परेशानी से जूझना पड़ेगा। ऐसे में रोहित एक बार फिर फ्लॉप होते नजर आ सकते हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications