3 कारण क्यों संजू सैमसन को Champions Trophy के लिए भारतीय टीम में मिल सकती है जगह

संजू सैमसन (Photo Credit_Getty Images)
संजू सैमसन (Photo Credit_Getty Images)

Sanju Samson may get a place in the Champions Trophy: विश्व क्रिकेट के सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में से एक आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की एक बार फिर से वापसी होने जा रही है। 2017 के बाद एक बार फिर से मिनी वर्ल्ड कप का आयोजन पाकिस्तान की मेजबानी में होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट के लिए अब धीरे-धीरे क्रेज बढ़ता जा रहा है और इवेंट का बेसब्री से इंतजार है।

भारतीय क्रिकेट टीम इस टूर्नामेंट के लिए सबसे प्रबल दावेदार है। रोहित शर्मा एंड कंपनी के लिए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को जगह मिल सकती है। पिछले कुछ समय से केरल का ये स्टार खिलाड़ी कमाल की फॉर्म में दिख रहा है, ऐसे में उन्हें मौका मिलना संभव नजर आ रहा है। तो चलिए आपको बताते हैं वो 3 कारण क्यों संजू को चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड में मिल सकती है जगह

3.बड़ी पारियां खेलने का माद्दा

केरल के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को एक बात बहुत ही अलग बनाती है कि वो बड़ी पारियां खेलने का दमखम रखते हैं। इस खिलाड़ी ने टी20 इंटरनेशनल के छोटे से करियर में अब तक 2 शतक लगाए हैं, जो ये दिखाता है कि वो लंबी और बड़ी पारियां खेलने का हुनर रखते हैं। ऐसे में वो वनडे में टीम के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं।

2.वनडे करियर में अच्छा रिकॉर्ड

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन का नाम वैसे तो हम पिछले करीब 10 साल से सुनते आ रहे हैं। संजू ने अपने इंटरनेशनल करियर का डेब्यू भी 2015 में किया था। लेकिन उन्हें वनडे में पहली बार 2021 में मौका मिला। इसके बाद उन्हें जब भी वनडे में चांस मिला कमाल का प्रदर्शन किया है। इस स्टार बल्लेबाज ने अब तक 16 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 14 पारियों में करीब 57 की औसत से 510 रन बनाए। जिसमें उन्होंने 1 शतक और 3 अर्धशतक लगाएं हैं।

1.टीम कॉम्बिनेशन में बैठ सकते हैं फिट

टीम इंडिया के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में कुछ स्थान पहले से तय हैं। टीम कॉम्बिनेशन में संभावना है कि रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपनर हो सकते हैं, तो वहीं नंबर-3 पर विराट कोहली होंगे। इसके बाद बात करें चौथे नंबर पर तो यहां संजू सैमसन अपना दावा ठोक सकते हैं। क्योंकि ये वो स्थान है, जहां टीम को फिर से परफेक्ट बल्लेबाज की जरूरत है और टीम कॉम्बिनेशन को देखते हुए संजू सैमसन जगह बना सकते हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications