Champions Trophy 2025 के लिए भारत की संभावित टीम, श्रेयस अय्यर समेत इन खिलाड़ियों का कट सकता है पत्ता

India v Australia: Final - ICC Men
भारतीय वनडे टीम में इन प्लेयर्स को मौका मिलना मुश्किल

India Probable Squad For Champions Trophy 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर इस वक्त काफी गहमागहमी का माहौल है। हाइब्रिड मॉडल को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच तकरार की स्थिति बनी हुई है। खबरों के मुताबिक पाकिस्तान ने हाइब्रिड मॉडल को मंजूर तो कर लिया है लेकिन एक बड़ी शर्त भी रख दी है। पाकिस्तान चाहता है कि 2031 तक भारत में होने वाले आईसीसी टूर्नामेंट्स में भी हाईब्रिड मॉडल लागू हो और इसको लेकर ही पेंच फंसा हुआ है।

चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन अगले साल भले ही होगा लेकिन कई टीमों की तैयारियां अभी से चल रही हैं। भारतीय टीम को लेकर भी अभी से कयास लगाए जाने लगे हैं कि किन प्लेयर्स को मौका मिल सकता है और किन्हें ड्रॉप किया जा सकता है। ऐसे में हम आपको बताते हैं कि किन-किन खिलाड़ियों को इंडियन टीम में जगह मिल सकती है और किन्हें ड्रॉप किया जा सकता है।

भारतीय टीम में रोहित शर्मा, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, केएल राहुल और संजू सैमसन जैसे खिलाड़ियों को बल्लेबाजी में मौका मिल सकता है। वहीं स्पिन गेंदबाजी में अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव जैसे प्लेयर्स को खिलाया जा सकता है। तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट की बात करें तो जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा जैसे खिलाड़ियों को खिलाया जा सकता है।

चैंपियंस ट्रॉफी से इन खिलाड़यों का कट सकता है पत्ता

वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जिनका चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पत्ता कट सकता है। श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन और वाशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ियों को शायद इस टीम में मौका ना मिले। रिंकू सिंह को भी वनडे टीम में जगह मिलने की संभावना कम ही है। भारत के पास जडेजा, अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या के रूप में बेहतरीन ऑलराउंडर हैं जो गेंदबाजी भी कर सकते हैं। ऐसे में रिंकू सिंह को शायद मौका ना दिया जाए। आइए जानते हैं कि किन-किन खिलाड़ियों को भारतीय स्क्वाड में मौका मिल सकता है।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की संभावित टीम

रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और हर्षित राणा।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications