Mohsin Naqvi Statement on Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर पीसीबी और बीसीसीआई के बीच चल रहा विवाद अभी भी खत्म नहीं हुआ है। आईसीसी भी अब जोर दे रहा है कि पीसीबी टूर्नामेंट को हाईब्रिड मॉडल के तहत करवाने के लिए मान जाए। अगर पीसीबी अपने जिद पर अड़ा रहता है, तो उसके हाथ से मेजबानी छीनी जाना तय है। इस मुद्दे को हल करने के लिए 29 नवंबर को आईसीसी की अहम बैठक भी हुई थी। इस बीच पाकिस्तान के चीफ मोहसिन नकवी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा कि हम उसी फैसले को स्वीकार करेंगे, जिसमें क्रिकेट की जीत हो।
दरअसल, अंडर-19 एशिया कप 2024 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच के बाद पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन मीडिया से रूबरू हुए। चैंपियंस ट्रॉफी के मुद्दे पर बोलते हुए नकवी ने कहा, 'इस समय बहुत सारी चीजें चल रही हैं और मैं नहीं चाहता कि कुछ ऐसा हो जिससे सभी चीजें खराब हों। मीटिंग में हमें अपनी बात रखी और बीसीसीआई ने अपनी। बाकी बोर्ड की तरह हमारी भी यही कोशिश है कि क्रिकेट की जीत हो।'
हम वह चीज करेंगे जो क्रिकेट के लिए बेस्ट हो- मोहसिन नकवी
इस दौरान नकवी से पूछा गया कि क्या पीसीबी हाईब्रिड मॉडल को अपनाने को तैयार है? इस पर उन्होंने कहा, 'हम वो तरीका अपनाएंगे, जो क्रिकेट के लिए बेस्ट हो। हाईब्रिड के अलावा अगर कोई भी फार्मूला बनेगा, तो वो बराबरी की बुनियाद पर बनेगा। पाकिस्तान के लिए सबसे जरूरी उसकी इज्जत है। हमें जीत क्रिकेट की करनी है और पाकिस्तान की इज्जत भी रखनी है।'
इस दौरान उनसे पूछा गया कि क्या आप भी भारत और पाकिस्तान का मैच पाकिस्तान में देखना चाहते हैं? इस पर नकवी ने कहा कि इंशाअल्लाह। इसके साथ उन्होंने कहा कि मेरी कोशिश है कि जो भी बात हो वो किसी एक देश के लिए फायदेमंद ना हो। फैसला बराबरी की बुनियाद पर होना चाहिए। ये फैसला सिर्फ इस चैंपियंस ट्रॉफी के लिए नहीं लिया जाएगा, बल्कि आगे आने वाले कई और टूर्नामेंट्स को ध्यान में रखकर लिया जाना है।
वहीं, इसी बीच Revsportz की भी एक रिपोर्ट सामने आई है कि पीसीबी ने हाईब्रिड मॉडल को स्वीकार कर लिया है, लेकिन इसके लिए आईसीसी के सामने दो बड़ी शर्तें पर रखी हैं।