Pakistan Accept Hybrid Model For Champions Trophy : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर बहुत बड़ी अपडेट सामने आ रही है। खबरों के मुताबिक भारत के आगे पाकिस्तान को झुकना पड़ा है और पाकिस्तान बोर्ड ने हाइब्रिड मॉडल को मंजूर कर लिया है। हालांकि पाकिस्तान ने दो बड़ी शर्त भी आईसीसी के सामने रख दी है। अब गेंद भारत के पाले में है कि भारत इसका क्या जवाब देता है।
पाकिस्तान ने आईसीसी के सामने रख दी बड़ी शर्त
दरअसल आईसीसी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था कि वो या तो हाइब्रिड मॉडल मंजूर करें नहीं तो उनसे मेजबानी छीन ली जाएगी। ऐसे में पाकिस्तान ने हाइब्रिड मॉडल को तो मंजूर कर लिया है लेकिन कुछ शर्तें भी रखी हैं। RevSportz के मुताबिक पाकिस्तान बोर्ड ने पहली शर्त यह रखी है कि उन्हें ज्यादा रेवेन्यू दिया जाए और दूसरी शर्त उनकी है कि भारत में 2031 तक जितने भी आईसीसी के टूर्नामेंट होंगे, उसमें भी हाइब्रिड मॉडल लागू किया जाए।
पाकिस्तान की शर्त को BCCI करेगा मंजूर?
दरअसल पीसीबी की डिमांड थी कि भारत उनकी मेजबानी में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान का दौरा करे। हालांकि भारत का रुख स्पष्ट है कि टीम किसी भी टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी। इसी वजह से पाकिस्तान के सामने हाइब्रिड मॉडल का प्रस्ताव रखा गया था। इस हाइब्रिड मॉडल के लिए पाकिस्तान के अलावा सारे देश तैयार थे लेकिन पीसीबी अपनी जिद पर अड़ा था कि उसे पूरा टूर्नामेंट पाकिस्तान में चाहिए। इसी वजह से आईसीसी ने पाकिस्तान को 24 घंटे का अल्टीमेटम दे दिया था कि या तो वो हाइब्रिड मॉडल को मंजूर कर लें नहीं तो फिर उनसे मेजबानी छीनी जा सकती है।
पाकिस्तान बोर्ड ने मेजबानी बचाने के लिए हाइब्रिड मॉडल तो मंजूर कर लिया है लेकिन एक ऐसी शर्त रख दी है, जिसको लेकर फिर पेंच फंस सकता है। पाकिस्तान चाहता है कि भारत में होने वाले आईसीसी टूर्नामेंट के लिए भी हाइब्रिड मॉडल रखा जाए लेकिन शायद ही ऐसा हो। पिछले साल जब भारत में वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन हुआ था तब हर एक देश ने दौरा किया था और टूर्नामेंट काफी ज्यादा सफल भी रहा था।