Pakistan Could Lose Champions Trophy Hosting Rights : पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बड़ा झटका लग सकता है। खबरों के मुताबिक आईसीसी ने पाकिस्तान को 24 घंटे का अल्टीमेटम दे दिया है। अगर पाकिस्तान हाईब्रिड मॉडल को अपनाता है तो ठीक है। लेकिन अगर पाकिस्तान बोर्ड अपनी जिद पर अड़ा रहा और हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार नहीं किया तो फिर मेजबानी छीनी जा सकती है। इसके बाद किसी दूसरे देश में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन कराया जा सकता है। कहा जा रहा है कि पाकिस्तान को छोड़कर बाकी सभी देश हाईब्रिड मॉडल के लिए तैयार हैं।
दरअसल चैंपियंस ट्रॉफी के मसले का हल निकालने के लिए शुक्रवार को आईसीसी की मीटिंग होनी थी। हालांकि कहा जा रहा है कि महज 15 मिनट में ही यह मीटिंग खत्म हो गई क्योंकि पाकिस्तान अपनी बात पर अडिग रहा कि उन्हें हाईब्रिड मॉडल मंजूर नहीं है। इसी वजह से कोई भी नतीजा नहीं निकल पाया। अब खबर आ रही है कि इस मीटिंग के बाद आईसीसी ने पाकिस्तान को अल्टीमेटम दिया है कि वो हाईब्रिड मॉडल को स्वीकार करें।
पाकिस्तान के सामने सिर्फ हाइब्रिड मॉडल का बचा विकल्प - रिपोर्ट
आज तक की खबर के मुताबिक पाकिस्तान के सामने सिर्फ हाइब्रिड मॉडल का ही विकल्प बचा है। अगर वो हाइब्रिड मॉडल को नहीं मानते हैं तो फिर चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी उनसे छीन ली जाएगी और बाहर कराई जाएगी। पीसीबी की इस डिमांड को खारिज कर दिया गया है कि सभी मैचों का आयोजन पाकिस्तान में ही हो। वहीं खबर यह भी है कि इस दबाव के बाद पाकिस्तान हाईब्रिड मॉडल के लिए सहमत भी हो सकता है, क्योंकि उनके पास अब कोई चारा नहीं बचा है। इसके अलावा यह भी खबर है कि पाकिस्तान आखिरी फैसला लेने के लिए शनिवार तक का वक्त मांगा है।
आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर काफी समय से गहमागहमी चल रही है। भारत ने अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने से साफ इंकार कर दिया है। जब पाकिस्तान का कहना है कि चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले खेलने के लिए भारत को पाकिस्तान जाना ही पड़ेगा। इसी वजह से अभी तक चैंपियंस ट्रॉफी का भविष्य अधर में लटका हुआ है लेकिन अब कोई फैसला जल्द आने की उम्मीद है।