चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी टीम इंडिया, विदेश मंत्रालय ने किया साफ! ICC मीटिंग में अपनी बात पर अड़ा PCB

India v Pakistan - ICC Men
चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं हो पाया है

India Will Not Go Pakistan For Champions Trophy 2025 : पाकिस्तान के पास अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी है। हालांकि भारतीय टीम के पाकिस्तान टूर पर जाने को लेकर पेंच फंसा हुआ है। विदेश मंत्रालय की तरफ से टीम इंडिया को पाकिस्तान जाने की इजाजत नहीं मिली है और इसी वजह से अभी तक चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल भी घोषित नहीं हुआ है। इसको लेकर ही शुक्रवार 29 नवंबर को आईसीसी की बैठक होनी थी जिसमें चैंपियंस ट्रॉफी का हल निकाला जाना था। हालांकि इस बैठक में कोई फैसला नहीं निकल पाया है।

Ad

दरअसल चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान के पास है। लेकिन टीम इंडिया ने कई साल से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है। हालांकि पाकिस्तान इस बार अड़ा हुआ है कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत को पाकिस्तान आना ही होगा। वहीं भारतीय टीम को सरकार से पाकिस्तान जाने की इजाजत नहीं मिली है। ऐसे में दोनों देशों के बीच इस वक्त चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर काफी गहमागहमी का माहौल है।

पाकिस्तान को नहीं मंजूर है हाइब्रिड मॉडल

चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं लेकिन अभी तक इसके शेड्यूल का ऐलान नहीं हो पाया है। जब तक भारत-पाकिस्तान मसले का हल नहीं हो जाता है तब तक शेड्यूल भी नहीं आएगा। इसी वजह से 29 नवंबर को आईसीसी की एक बैठक थी लेकिन यह मीटिंग सिर्फ 15 मिनट ही चली और इसमें कोई भी फैसला नहीं हो पाया। खबरों के मुताबिक पाकिस्तान बोर्ड इस बात पर अड़ा रहा कि उसे हाइब्रिड मॉडल मंजूर नहीं है और इसी वजह से सभी 12 सदस्य किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंच पाए।

पाकिस्तान के पीछे हटने पर भारत चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी के लिए तैयार?

वहीं खबरों के मुताबिक विदेश मंत्रालय ने साफ कर दिया है कि टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं जाएगी। भारत सरकार का कहना है कि अगर पीसीबी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हाईब्रिड मॉडल को नहीं अपनाता है तो फिर भारत इसकी मेजबानी करने के लिए तैयार है। इससे यही संकेत मिलता है कि अब टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं जाएगी।

वहीं यह भी खबर सामने आई है कि आईसीसी की मीटिंग दोबारा होगी और तब चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर कोई हल निकाला जाएगा।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications