3 countries Could Host Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन अगले साल फरवरी और मार्च के बीच में हो सकता है, जिसकी मेजबानी पकिस्तान को मिली हुई है। पाकिस्तान ने टूर्नामेंट करवाने के लिए तीन शहरों को चुना है। लेकिन बीसीसीआई की वजह से पीसीबी के इस सपने पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। दरअसल, बीसीसीआई ने पहले ही साफ कर दिया है कि टीम इंडिया टूर्नामेंट खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी। बीसीसीआई ने ये फैसला खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर लिया है। वहीं, दोनों देशों के बीच संबंध किस तरह के हैं, ये बात किसी से छुपी नहीं है।
पाकिस्तान से मेजबानी छिने जाने पर इन 3 देशों में हो सकती है चैंपियंस ट्रॉफी 2025
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, बीसीसीआई के फैसले के बाद आईसीसी ने पाकिस्तान के सामने हाइब्रिड मॉडल का प्रस्ताव रखा है और इसके लिए दो प्लान बनाए हैं। हालांकि, पीसीबी ने हाईब्रिड मॉडल को अपनाने के लिए साफतौर पर मना कर दिया है। ऐसे में इसका नुकसान पाकिस्तान को उठाना पड़ सकता है।
दरअसल, अगर पीसीबी अपनी जिद्द पर अड़ा रहता है और पाकिस्तान टीम चैंपियंस ट्रॉफी से अपना नाम वापस ले लेती है, तो टूर्नामेंट की मेजबानी किसे दूसरे देश को सौंपी जा सकती है। इसमें सबसे पहला नाम यूएई का सामने आ रहा है। इसकी मुख्य वजह ये है कि यूएई पहले भी आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी कर चुका है। यूएई हमेशा बड़े टूर्नामेंट को होस्ट करने के लिए तैयार रहता है।
इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका के रूप में आईसीसी के पास दूसरा विकल्प मौजूद है। वहीं, श्रीलंका भी चैंपियंस ट्रॉफी को होस्ट करने का बड़ा दावेदार है। श्रीलंका को भी आईसीसी के बड़े इवेंट को होस्ट करने का अनुभव है। हालांकि, अब अंतिम फैसला आईसीसी को ही लेना है।
भारत को भी मिल सकती है चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी!
पीसीबी अगर अपने फैसले पर अडिग रहता और पाकिस्तान टीम टूर्नामेंट में खेलने से मना कर दे, तो भारत को भी होस्टिंग राइट्स मिल सकते हैं। दरअसल, इससे आईसीसी और ब्रॉडकास्टर्स को तगड़ा मुनाफा होगा। 2023 वर्ल्ड कप के दौरान आईसीसी के बम्पर कमाई की थी। एबीपी की रिपोर्ट्स के अनुसार इसके लिए आईसीसी ने बीसीसीआई से चर्चा भी की हुई है।