Champions Trophy Contraraversy: 2025 में पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं, क्योंकि बीसीसीआई ने अपनी को टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान नहीं भेजने के फैसला किया है। इसी बीच द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ICC ने हाल ही में एक वर्चुअल मीटिंग की, जिसमें उसने टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को एक हाइब्रिड मॉडल का प्रस्ताव दिया है। इसके तहत भारत के तीन मैच, एक सेमीफाइनल और फाइनल न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जाएंगे।
हालंकि, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड एशिया कप 2023 की तरह चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी भी किसी दूसरे देश के साथ शेयर नहीं करना चाहता। उसने हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार करने से मना कर दिया है और कहा कि पूरा टूर्नामेंट पाकिस्तान के तीन शहरों में ही खेला जाएगा।
एक सेमीफाइनल और फाइनल यूएई में शिफ्ट किया गया?
बैठक में आईसीसी ने दो प्लान तय किए। एक प्लान यह है कि 15 मैचों में से भारत के तीन ग्रुप मैच (पाकिस्तान के खिलाफ भी एक शामिल), एक सेमीफाइनल और फाइनल न्यूट्ल वेन्यू पर खेले जाएंगे। वहीं, दूसरे प्लान के मुताबिक, अगर टीम इंडिया ग्रुप स्टेज के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो जाती है, तो सेमीफाइनल और फाइनल दोनों ही पाकिस्तान में खेले जाएंगे।
रिपोर्ट के अनुसार, आईसीसी मेंबर्स के बीच वोटिंग करवाई जा सकती है और अगर हाइब्रिड मॉडल को बहुमत का समर्थन मिलता है, तो यह पीसीबी पर निर्भर करेगा कि वह इसे स्वीकार करता है या नहीं। उम्मीद की जा रही है कि आईसीसी न्यूट्रल वेन्यू के तौर पर यूएई को चुनेगा, क्योंकि बाकी टीमों के लिए पाकिस्तान से वहां का सफर तय करना आसन होगा। हाइब्रिड मॉडल को मंजूरी मिलने के बाद आईसीसी पाकिस्तान क्रिकेट बोड से पाकिस्तान सरकार से मंजूरी लेने का भी समय देगी।
मालूम हो कि इन दिनों पाकिस्तान में हालत काफी बिगड़े हुए हैं। पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान के समर्थक राजधानी इस्लामाबाद में जमकर उत्पात मचा रहे हैं। इसी वजह से श्रीलंका की ए टीम भी दौरे को रद्द पाकिस्तान से अपने देश वापस लौट गई है। इस हिंसक प्रदर्शन का असर चैंपियंस ट्रॉफी पर भी पड़ सकता है।