ICC Meeting for Champions Trophy 2025 Matter: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान को मिली हुई है और पीसीबी काफी लम्बे समय से इसकी तैयारियों में जुटा हुआ है। वहीं, बीसीसीआई की वजह से पीसीबी टेंशन में भी है, क्योंकि उसने पहले ही साफ कर दिया है कि वो अपनी टीम को टूर्नामेंट खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं भेजने वाले हैं। बीसीसीआई चाहता है कि चैंपियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल के तहत हो, लेकिन इसके लिए पीसीबी ने साफ मना कर दिया है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के विवाद पर ICC ने बुलाई अहम बैठक
अब इस मसले को हल करने के लिए आईसीसी ने 29 नवंबर को अहम बैठक बुलाई है। ईएसपीएनक्रिकइन्फो मुताबिक, बैठक वर्चुअल होगी और आईसीसी बोर्ड द्वारा आम सहमति पर पहुंचने के बाद अंतिम निर्णय लिया जा सकता है। मालूम हो कि पीसीबी और बीसीसीआई की जिद्द के चलते आईसीसी अभी तक चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल की घोषणा नहीं कर पाया है।
पीसीबी ने आईसीसी को जो शेड्यूल का ड्राफ्ट भेजा है, उसके अनुसार वो टूर्नामेंट को फरवरी और मार्च के बीच में आयोजित करवाना चाहता है। इसके लिए उसने तीन वेन्यू भी फाइनल किए हुए हैं। वहीं, पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने हाल ही में अपने बयान में जोर देते हुए कहा था कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पूरी तरह से पाकिस्तान में ही होगा। अगर बीसीसीआई को कई दिक्कत है, तो वो हम से बात कर सकता है। आईसीसी के प्रवक्ता ने शुक्रवार की बैठक की पुष्टि की, लेकिन पीसीबी ने अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है।
बता दें कि आईसीसी बोर्ड में 12 पूर्ण सदस्य देशों के प्रतिनिधि, एसोसिएट देशों के तीन प्रतिनिधि, एक स्वतंत्र निदेशक तथा आईसीसी चेयरमैन और सीईओ शामिल हैं। यह बैठक मौजूदा आईसीसी चेयरमैन ग्रेग बार्कले के कार्यकाल के अंत में हो रही है। यह उनकी अध्यक्षता वाली आखिरी बोर्ड बैठक होगी। रविवार (1 दिसंबर) को उनकी जगह बीसीसीआई सचिव और चैंपियंस ट्रॉफी मामले में अहम व्यक्ति जय शाह को नियुक्त किया जाएगा।
पूरी संभावना है कि इस मसले को लेकर अंतिम निर्णय पर पहुंचने के लिए सदस्यों को वोट करने के लिए कहा जाएगा। माना जा रहा है कि इस बैठक के बाद तस्वीर साफ हो जाएगी कि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के अपने मुकाबले कहां खेलेगी।