3 reasons Sanju Samson shouldn't be in Champions Trophy team: भारतीय चयनकर्ता जल्द ही अगले महीने होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम की घोषणा करेंगे। इस टीम में संजू सैमसन का नाम होगा या नहीं यह हर कोई जानना चाहता है। संजू के लिए पिछला साल काफी अच्छा रहा था, लेकिन उन्होंने यह प्रदर्शन टी-20 इंटरनेशनल में किया था। वनडे क्रिकेट पिछले साल भारत ने बेहद कम ही खेले थे। संजू फिलहाल विजय हजारे ट्रॉफी में भी नहीं खेल रहे हैं। ऐसे में 50 ओवर की क्रिकेट में वह किस टच में हैं यह भी पता नहीं चल पाया है। एक अहम टूर्नामेंट होते हुए चयनकर्ता काफी सोच-विचार करके ही टीम घोषित करेंगे। आइए जानते हैं वह तीन कारण जो बताते हैं क्यों संजू को चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में नहीं चुना जाना चाहिए।
#3 विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में कड़ी प्रतिस्पर्धा
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में कई लोग अपनी दावेदारी पेश करेंगे। इनमें केएल राहुल और ऋषभ पंत का दावा सबसे मजबूत माना जा रहा है। संजू सैमसन के अलावा इशान किशन भी एक ऐसे विकेटकीपर बल्लेबाज हैं जिनके बारे में चयनकर्ता विचार कर सकते हैं। हालांकि, उनका दावा संजू से भी कमजोर दिखाई पड़ रहा है। राहुल और पंत के पूरी तरह फिट होने की स्थिति में संजू का टीम में आ पाना बेहद कठिन लग रहा है।
#2 निरंतरता की कमी
संजू ने पिछले 1-2 साल में भले ही बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन उनकी बल्लेबाजी में हमेशा से ही निरंतरता की कमी देखी गई है। संजू हमेशा अच्छे टच में ही दिखाई देते हैं, लेकिन इसके बावजूद कब उनके बल्ले से रन निकलना बंद हो जाए यह किसी को नहीं पता। लगभग एक दशक से भारतीय टीम से अंदर-बाहर हो रहे संजू की सबसे बड़ी समस्या निरंतरता की कमी ही रही है। चैंपियंस ट्रॉफी जैसे अहम टूर्नामेंट में भारतीय टीम कोई भी जोखिम नहीं लेना चाहेगी।
#1 अच्छी गेंदबाजी और दबाव में संघर्ष
संजू ने पिछले साल टी-20 इंटरनेशनल में भले ही तीन शतक लगाए थे, लेकिन इसके बावजूद अच्छी गेंदबाजी आक्रमण के सामने उनका बहुत अधिक टेस्ट नहीं हुआ था। चैंपियंस ट्रॉफी में आने वाली सभी टीमें मजबूत गेंदबाजी आक्रमण के साथ ही आएंगी। इसके साथ ही आईसीसी टूर्नामेंट का दबाव भी संजू के ऊपर होगा।
यह भी देखा गया था कि पिछले साल टी-20 विश्व कप की टीम में होने के बावजूद उन्हें बेहद कम मौके मिले थे। इससे साफ पता चलता है की टीम मैनेजमेंट को बड़े टूर्नामेंट में उनके ऊपर बहुत अधिक भरोसा नहीं है। चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने का संजू के लिए एक बड़ा कारण यह भी हो सकता है।